उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सरकार ने पेंशनर्स को दी बड़ी राहत, अब ऑनलाइन जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र - India Post Payments Bank

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के लाखों पेंशन धारकों को बड़ी राहत दी है. प्रदेश के पेंशन धारकों को अब जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कोर्ट कचहरी और बैंकों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. अब पेंशन धारक डिजिटल तरीके से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकेंगे.

सीएम योगी
समुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Nov 6, 2020, 3:04 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सुगम और सहज बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने के सम्बन्ध में ऑनलाइन प्रक्रिया को बढ़ावा देते हुए इस व्यवस्था को पेंशनर्स के लिए सुविधाजनक बनाया जाए. इससे पेंशनधारक घर अथवा काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर आसानी से पेंशन प्राप्त कर सकेंगे.


डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट पहुंचेगा पेंशनर्स के द्वार

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि डाक विभाग के अन्तर्गत इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक (आईपीपीबी) द्वारा पेंशन धारकों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा उनके दरवाजे पर उपलब्ध करायी जा रही है. इसके तहत डाकिए या ग्रामीण डाक सेवक स्मार्ट फोन और बायोमैट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हुए खाताधारक के घर पर ही बैंकिंग सेवाएं मुहैया करा रहे हैं.


बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी

सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इसी क्रम में डाकिए तथा ग्रामीण डाक सेवक अब पेंशन धारकों के जीवन प्रमाण पत्र उनके घर पर ही बनाने के लिए अधिकृत किए गए हैं, शर्त यह है कि उनकी पेंशन स्वीकर्ता अथाॅरिटी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट स्वीकार करने में सक्षम हों.

सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि पेंशनधारक इस सुविधा का उपयोग करते हुए अब अपने जीवन प्रमाण पत्र डाकिए या ग्रामीण डाक सेवकों के माध्यम से बनवा सकते हैं. इससे उन्हें इस कार्य के लिए कोषागार, बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details