उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

राजधानी के इस विश्वविद्यालय में शुरू हुए चार हजार सीटों के लिए आवेदन - 15 जुलाई से शुरू होगा नया सत्र

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय (Khwaja Moinuddin Chishti Language University) में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम की चार हजार सीटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शनिवार को शुरू हो गया. नया शैक्षिक सत्र 15 जुलाई से शुरू होगा.

केएमसी
केएमसी

By

Published : May 7, 2022, 12:11 PM IST

लखनऊ: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय (Khwaja Moinuddin Chishti Language University) में नए सत्र 2022-23 में स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम की चार हजार सीटों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शनिवार को शुरू हो गये. आवेदन की अन्तिम तिथि 20 जून है. 21 जून से 10 जुलाई तक कांउसिलिंग और वेरिफिकेशन होगा. वहीं नया सत्र 15 जुलाई से शुरू होगा. बता दें कि विश्वविद्यालय में संचालित बीए आनर्स, बीकॉम आनर्स, बीबीए, बीसीए, बीजेएमएसी, बीटेक, एमए, एमकॉम, एमबीए, एमसीए, एमटेक व एलएलएम पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन शुरू हुए हैं.

सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए 300 रुपए व एससी-एसटी वर्ग के लिए 150 रुपये आवेदन फार्म शुल्क निर्धारित किया गया है. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र बहादुर सिंह हैं. उनका प्रयास है कि विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश बढ़ाए जाएं. इसके लिए समय से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने पर जोर दिया जा रहा है.

कुलपति प्रो. नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों के शुल्क की तुलना में केएमसी का सामान्य और सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों का शुल्क काफी कम है. उन्होंने कहा कि हमारा पहला प्रयास प्रवेश प्रक्रिया में सबसे पहले आवेदनों की संख्या बढ़ाना है. इससे अधिक से अधिक छात्रों को लाभ दिया जा सके.

ये भी पढ़ें : UP Board Exam Result : जून के दूसरे हफ्ते में आ सकते हैं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रवेश में आवेदन संख्या को देखने के बाद ही मेरिट पर प्रवेश होंगे या प्रवेश परीक्षा होगी. इस पर विचार होगा. उन्होंने कहा कि केएमसी में फीस अन्य विश्वविद्यालयों के शुल्क से काफी कम इसलिए आवेदन ज्यादा आएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details