उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ : 'मतदान से वंचित नहीं होगा एक भी मतदाता'

लखनऊ में आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न रह जाए इसके लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र न होने की स्थिति में भी मतदाता कोई भी 'पहचान पत्र' के साथ मतदान कर सकेंगे.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी जानकारी देते हुए.

By

Published : Mar 28, 2019, 8:30 PM IST

लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव 2019 मतदान के दौरान सिर्फ बोनाफाइड मतदाता ही मतदान कर सकेंगे. मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने कमर कस रखी है. एक ओर जहां इस बार फर्जी मतदाताओं पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं. तो वहीं दूसरी ओर लापरवाही के चलते कोई मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए इसके लिए भी कड़े कदम उठाए जा रहे है.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी.

पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर ऐसे मतदाता सामने आए थे जिनका नाम वोटर लिस्ट में न मिलने से वह मतदान नहीं कर पाए थे. मतदाताओं का कहना था कि उन्होंने अपना नाम ऑनलाइन चेक किया था, जहां पर उनका नाम सूची में दर्शाया गया था लेकिन जब वह मतदान करने पहुंचे तो उनका नाम मतदान सूची में न होने के चलते उन्हें वोटिंग नहीं करने दिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में इस तरह की स्थिति न उत्पन्न हो इसलिए पहले से ही तैयारियां कर ली गई हैं. आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से मतदाता के नामों के विलोपन और मतदाता सूची से नाम हटाने के कार्य पर रोक लगा दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि अब यह संभव नहीं है कि किसी मतदाता का नाम ऑनलाइन शो करे और मतदाता सूची में नाम न हो. जिन लोगों का नाम ऑनलाइन मतदाता सूची में दिखाई दे रहा है उन्हें मतदान करने में दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा. मतदाता पहचान पत्र न होने की स्थिति में भी मतदाता कोई भी 'पहचान पत्र' के साथ मतदान कर सकेंगे.

श्रीप्रकाश गुप्ता उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता हेल्पलाइन एप सहित पीडब्ल्यूडी ऐप, टोल फ्री नंबर 1950 जैसी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. मतदाता इन ऐप के माध्यम से अपने बूथ के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. नए वोटर बनने के लिए भी इस ऐप के माध्यम से फॉर्म 6 भरा जा सकता है. वहीं मतदान के दौरान आसानी हो इसलिए इस ऐप पर मतदान कैसे करना है इसके बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details