लखनऊ : अफसरों की लापरवाही और संवेदनहीनता के चलते कई जिलों में मृतक किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि भेजे जाने का बड़ा मामला शासन के संज्ञान में आया है. उत्तर प्रदेश में सभी 75 जिलों में करीब 46 हजार से अधिक मृतक किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि भेज दी गई है. विभाग की तरफ से जब सोशल ऑडिट कराई गई और इसके बाद सत्यापन कराया गया तो यह बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. अब योगी सरकार की तरफ से जांच कराने और रिकवरी कराने के आदेश दिए गए हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत पात्र किसानों के खाते में सरकार हर वर्ष ₹2000 की तीन किस्तों के माध्यम से ₹6000 ट्रांसफर करती है. उत्तर प्रदेश में दो करोड़ 55 लाख 80 हजार किसानों के खातों में करीब ₹45 हजार करोड़ से ज्यादा की धनराशि का भुगतान किया गया है. विभागीय स्तर पर जब पैसा ट्रांसफर करने का सोशल ऑडिट कराया गया तो चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सोशल ऑडिट में यह बात सामने आई है कि प्रदेश में करीब 46000 ऐसे किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है जिनकी मौत हो चुकी है.