लखनऊ :यूपी के अस्पतालों में दवा एक्सपायरी का खेल नहीं रुक रहा है. ऐसा ही एक मामला मोहनलालगंज सीएचसी का सामने आया है. जहां मरीजों को दवा बांटने के बजाए स्टोर में पड़ी खराब हो गईं. इसके बाद दवाएं कूड़े के ढेर में फेंक दी गई. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने सीएचसी प्रभारी से जवाब-तलब किया है.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गत माह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित वेयर हाउस पर छापा मारा था. निरीक्षण में पाया गया कि कॉरपोरेशन के अफसर साल भर से महंगी दवाएं, इंजेक्शन, पीपीई किट व सर्जिकल सामान खरीदते रहे, लेकिन अस्पतालों में इसकी आपूर्ति नहीं की गई.
दवा एक्सपायरी का खेल : सीएचसी पर कूड़े के ढेर में फेंकी दवाएं
राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र में स्थित सीएचसी पर एक्सपायरी दवाओं का मामला सामने आया है. जिसके बाद कुछ दवायें कूड़े के ढेर में फेंक दी गईं और कुछ जला दी गई हैं. मामले को लेकर सीएचसी प्रभारी से जवाब-तलब किया गया है.
सीएमओ दफ्तर
वहीं, वेयर हाउस में रखी दवाएं एक्सपायर होती रहीं. ऐसे में कई बार अस्पतालों में दवाओं का संकट भी छाया रहा. निरीक्षण में खुलासा हुआ था कि एक्सपायर दवाओं की कीमत 16 करोड़ 40 लाख 33 हजार 33 रुपये थी. साथ ही दवाओं के एक्सपायर होने के कारण को पूछा गया तो कोई सही जवाब नहीं दे सका. वहीं, लोहिया संस्थान में बड़ी तादाद में दवाएं खराब मिलीं थीं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
Last Updated : Jun 8, 2022, 6:57 PM IST