लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की सरकार गरीब बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Chief Minister mass marriage scheme) चला रही है. इस योजना के तहत गरीब बालिकाओं का धूमधाम से विवाह कराया जाता है. कई वर्षों से चल रही इस योजना के तहत अब तक उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 91996.85 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं. इस योजना के तहत गरीब बच्चियों की विधि विधान से शादी कराई जाती है. अब तक उत्तर प्रदेश में इस योजना के तहत लगभग दो लाख बच्चियों की शादी कराई जा चुकी है.
22 अगस्त तक योजना के तहत 191686 जोड़ों के सामूहिक विवाह कराए जा चुके हैं. योजना से लाभान्वित होने वाले में हर वर्ग के लोग हैं. मसलन अब तक अल्पसंख्यक वर्ग के 21025, अन्य पिछड़ा वर्ग के 60875, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के 10129, सामान्य वर्ग के 7858 लोग हैं.
आयोजन भव्य हो इसके लिए इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजबान की भूमिका में नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहते हैं. इनके सहयोग से अधिकांश जगहों पर सहभोज का भी आयोजन होता है. यह सिलसिला जारी है. इस भव्यता को बरकरार रखने के लिए सरकार ने सामूहिक विवाह आयोजन पखवारा चलाने का निर्णय लिया है. इस बीच में अगर कोई पात्र इस योजना के तहत विवाह करना चाहता है तो उसे पहले की तरह ही अनुदान देय होगा.
बजट में भी 600 करोड़ रुपये का प्रावधान :उल्लेखनीय है कि 2017 में पहली बार सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत कराई थी. 2017-18 में 14580, 2018-2019 में 42371, 2019-2020 में 47097, 2020-2021 में 22780, 2021-2022 में 49644 और 2022-2023 में अब तक 15268 जोड़ों को लाभान्वित किया जा चुका है. उल्लेखनीय है कि इस योजना का उद्देश्य शादियों में अनावश्यक प्रदर्शन और फिजूलखर्ची को खत्म करने के साथ ही गरीब परिवारों की बेटियों के ऐसे विवाह की व्यवस्था करना है, जिसमें जिले के वीआईपी जुटे हों. यह सिलसिला जारी रहे इसके लिए बजट में 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
यह भी पढ़ें : यूपी में जल्द ही नए छह अस्पताल की होगी शुरूआत, बढ़ेंगे 370 बेड