लखनऊ: बाल कल्याण समिति ने मंगलवार को घर भागे एक लड़के को (child welfare committee recovered child) बरामद कर लिया है. बिहार के चंपारण में रहने वाला 13 साल का लड़का खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहता था, इसके लिए उसने बहन की शादी के लिए खरीदे गए 10 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लखनऊ आ गया था. जीआरपी ने बच्चे को पकड़ कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया था. इसके बाद परिजनों को बुलाकर बच्चा उन्हें दे दिया गया.
बाल कल्याण समिति (Lucknow child welfare committee) के अध्यक्ष रविंद्र सिंह जादौन ने बताया कि 30 जुलाई को रेलवे की चाइल्ड लाइन टीम ने चारबाग स्टेशन में 13 साल के लड़के को करीब 10 लाख रुपये के जेवर के साथ पकड़ा था. पूछताछ में बच्चे ने बताया था कि वह गहने लेकर अपने दोस्त के पास आगरा जा रहा था. उसके साथ मिलकर स्टार्टअप शुरू करना चाहता था. इसके लिए उसने अपने एक दोस्त से फोन पर बात की और आगरा में बिजिनेस शुरू करने की योजना बनाई थी. लेकिन सबसे ज्यादा समस्या पैसों की आ रही थी. तभी उसके दिमाग में विचार आया कि घर में बहन की शादी के लिए गहने रखें हैं. उन गहनों को लेकर वह घर से आगरा के लिए निकल गया. चाइल्ड लाइन इसके बाद बच्चे को परिजनों को सूचना दी.