उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

स्टार्टअप शुरू करने के लिए 10 लाख का जेवर लेकर घर से भागा किशोर, लखनऊ में पकड़ा गया - चारबाग रेलवे स्टेशन

लखनऊ में घर से गहने लेकर भागे लड़के (13 वर्ष) को बाल कल्याण समिति (child welfare committee recovered child) ने चारबाग रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. लड़का अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए घर से भागा था.

etv bharat
child welfare committee recovered child

By

Published : Aug 2, 2022, 3:36 PM IST

लखनऊ: बाल कल्याण समिति ने मंगलवार को घर भागे एक लड़के को (child welfare committee recovered child) बरामद कर लिया है. बिहार के चंपारण में रहने वाला 13 साल का लड़का खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहता था, इसके लिए उसने बहन की शादी के लिए खरीदे गए 10 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लखनऊ आ गया था. जीआरपी ने बच्चे को पकड़ कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया था. इसके बाद परिजनों को बुलाकर बच्चा उन्हें दे दिया गया.

बाल कल्याण समिति (Lucknow child welfare committee) के अध्यक्ष रविंद्र सिंह जादौन ने बताया कि 30 जुलाई को रेलवे की चाइल्ड लाइन टीम ने चारबाग स्टेशन में 13 साल के लड़के को करीब 10 लाख रुपये के जेवर के साथ पकड़ा था. पूछताछ में बच्चे ने बताया था कि वह गहने लेकर अपने दोस्त के पास आगरा जा रहा था. उसके साथ मिलकर स्टार्टअप शुरू करना चाहता था. इसके लिए उसने अपने एक दोस्त से फोन पर बात की और आगरा में बिजिनेस शुरू करने की योजना बनाई थी. लेकिन सबसे ज्यादा समस्या पैसों की आ रही थी. तभी उसके दिमाग में विचार आया कि घर में बहन की शादी के लिए गहने रखें हैं. उन गहनों को लेकर वह घर से आगरा के लिए निकल गया. चाइल्ड लाइन इसके बाद बच्चे को परिजनों को सूचना दी.

यह भी पढ़ें: भांजे ने मामा से मांगी 20 लाख की फिरौती, नहीं देने पर बेटी को अगवा करने की दी धमकी

लड़के के पिता सोमवार (1 अगस्त) को लखनऊ के प्रागनारायन रोड स्थित बाल कल्याण समिति के ऑफिस लखनऊ पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उनकी बड़ी बेटी की शादी है, इसके लिए उन्होंने करीब 10 लाख रुपये के जेवर बनवा कर घर में रखे थे. गुरुवार को उनका 13 साल का बेटा सारे गहने लेकर घर से भाग गया. इसकी सूचना ललोकल पुलिस को दी और पुलिस ने GRP से संपर्क किया. इसके बाद लड़के को लखनऊ में पकड़ा गया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details