उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

लखनऊ: पूर्व सांसद रिजवान जहीर का अवैध काॅम्प्लेक्स पर चलेगा बुलडोजर, टयूलिप टाॅवर के दस्तावेज जांच रहा एलडीए - illegal complex

लखनऊ में पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने अपनी पत्नी के नाम से करोड़ों रुपए की काली कमाई लगाकर कुर्सी रोड पर टयूलिप टाॅवर नाम से एक बड़ा कॉम्प्लेक्स बनाया है.

टयूलिप टाॅवर
टयूलिप टाॅवर

By

Published : Jun 1, 2022, 2:27 PM IST

लखनऊ:प्रदेश के टॉप 10 माफिया की सूची में शामिल पूर्व सांसद रिजवान जहीर के टयूलिप टाॅवर पर बहुत जल्द बुलडोजर चलेगा. कुर्सी रोड स्थित अवैध कॉम्प्लेक्स पर पुलिस की नजर है. बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने एलडीए को पत्र लिखकर टयूलिप टाॅवर की जानकारी मांगी है. पूर्व सांसद की पत्नी हुमा रिजवान के नाम पर टयूलिप टाॅवर बना है. बलरामपुर पुलिस के मुताबिक अपराध की कमाई से बिल्डिंग बनाई गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ट्यूलिप टाॅवर की जांच शुरू कर दी है.

बाबा का बुलडोजर माफिया के खिलाफ फिर से चलेगा. लखनऊ में पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने अपनी पत्नी के नाम से करोड़ों रुपए की काली कमाई लगाकर कुर्सी रोड पर टयूलिप टाॅवर नाम से एक बड़ा कॉम्प्लेक्स बनाया है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कॉम्प्लेक्स का नक्शा कमर्शियल पास नहीं है. इसलिए यह निर्माण पूरी तरह से अवैध है.

टयूलिप टाॅवर

बलरामपुर पुलिस ने अवैध निर्माण को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण को पत्र लिखा है कि एलडीए इस मामले में पूरी जांच करा लें, ताकि जरूरी कार्रवाई इस कॉम्प्लेक्स के खिलाफ की जा सके. लखनऊ विकास प्राधिकरण की फाइलों में कॉम्प्लेक्स को अवैध निर्माण संबंधित नोटिस दिया जाना दर्ज किया गया है. इसके बावजूद पूरा कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो चुका है.

ये भी पढ़ें : ब्रजभाषा साहित्य के लिए सूरदास ब्रजभाषा अकादमी की स्थापना, मुख्यमंत्री होंगे अध्यक्ष

माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन में लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर इस अवैध कॉम्प्लेक्स की ओर चलेगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने इस संबंध में जांच की शुरुआत कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details