लखनऊ:प्रदेश के टॉप 10 माफिया की सूची में शामिल पूर्व सांसद रिजवान जहीर के टयूलिप टाॅवर पर बहुत जल्द बुलडोजर चलेगा. कुर्सी रोड स्थित अवैध कॉम्प्लेक्स पर पुलिस की नजर है. बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने एलडीए को पत्र लिखकर टयूलिप टाॅवर की जानकारी मांगी है. पूर्व सांसद की पत्नी हुमा रिजवान के नाम पर टयूलिप टाॅवर बना है. बलरामपुर पुलिस के मुताबिक अपराध की कमाई से बिल्डिंग बनाई गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ट्यूलिप टाॅवर की जांच शुरू कर दी है.
बाबा का बुलडोजर माफिया के खिलाफ फिर से चलेगा. लखनऊ में पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने अपनी पत्नी के नाम से करोड़ों रुपए की काली कमाई लगाकर कुर्सी रोड पर टयूलिप टाॅवर नाम से एक बड़ा कॉम्प्लेक्स बनाया है. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कॉम्प्लेक्स का नक्शा कमर्शियल पास नहीं है. इसलिए यह निर्माण पूरी तरह से अवैध है.
बलरामपुर पुलिस ने अवैध निर्माण को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण को पत्र लिखा है कि एलडीए इस मामले में पूरी जांच करा लें, ताकि जरूरी कार्रवाई इस कॉम्प्लेक्स के खिलाफ की जा सके. लखनऊ विकास प्राधिकरण की फाइलों में कॉम्प्लेक्स को अवैध निर्माण संबंधित नोटिस दिया जाना दर्ज किया गया है. इसके बावजूद पूरा कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो चुका है.