नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के प्रह्लादपुर थाना इलाके में किराए के घर में रह रहे पति-पत्नी खून से लथपथ हालत में पाए गए. अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पति के पेट पर और पत्नी के गले पर चाकू से वार किया गया था. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक महिला अलीगढ़ से बीजेपी विधायक की साली बताई जा रही हैं.
चाकू से गोदकर पति पत्नी की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - couple murdered with a knife
साउथ ईस्ट दिल्ली के प्रहलादपुर थाना इलाके में किराए के घर में रह रहे पति-पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक युवक के पिता का आरोप है कि मेरे बेटे और बहू की हत्या की गई है और इसके पीछे विधायक का हाथ है.
मृतक युवक के पिता का आरोप है कि मेरे बेटे और बहू की हत्या हुई है और इसके पीछे विधायक का हाथ है. हालांकि विधायक ने इन आरोपों से इनकार किया है. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अकाश (26) था और मृतक महिला का नाम भावना (24) था. इन दोनों की शादी 5 साल पहले हुई थी और इनका एक बच्चा भी है. कल वारदात के दौरान बच्चा स्कूल गया हुआ था तभी यह घटना घटी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- INX मीडिया केस: जमानत मिलने के बाद भी जेल में रहेंगे चिदंबरम