लखनऊ :राजधानी के कई ग्रामीण इलाकों से छोटी बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को शहर के अस्पतालों तक दौड़ लगानी पड़ रही है. लेकिन, अब लोगों को इससे राहत मिलेगी. इसके लिए राजधानी के विभिन्न इलाकों में पांच अस्पताल और मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर बनाए गए हैं. जल्द ही इन अस्पतालों का लोकापर्ण किया जाएगा. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही नए अस्पतालों में मरीजों को इलाज मिलने लगेगा. सबसे ज्यादा सुविधा गोसाईंगंज के मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल से होगी. 50 बेड के इस अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को इलाज मिलेगा. इसमें सामान्य के साथ सिजेरियन प्रसव की सुविधा होगी. अभी तक यहां के मरीजों को डफरिन, झलकारीबाई और क्वीनमेरी रेफर किया जा रहा है.
सीएचसी पर 30 और पीएचसी पर 4 बेड की होगी व्यवस्था
सीएमओ के मुताबिक मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल 50 बेड का होगा. वहीं सीएचसी 30 बेड की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही पीएचसी को भी 4 बेड का बनाया गया है. जिससे शहर के अस्पतालों में मरीजों का दबाव भी कम होगा.
यहां बन गए नए अस्पताल
- सरोजनीनगर के बेती में पीएचसी
- फैजुल्लागंज के आदिलनगर में पीएचसी
- बेहटा में सीएचसी
- मलिहाबाद के महदोइया में अस्पताल
- गोसाईंगंज में 50 बेड का एमसीएच विंग
केजीएमयू के डॉक्टरों को आईएमए से ट्रेनिंग