उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

यूपी मेट्रो की पहली बैठक आज, बोर्ड चेयरमैन सहित तमाम अधिकारी रहेंगे मौजूद - दो साल बदला लखनऊ मेट्रो का नाम

राजधानी लखनऊ में आज यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की बैठक होगी. इस समीक्षा बैठक में यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी केशव कुमार सहित सभी आलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान कानपुर और आगरा मेट्रो को लेकर भी समीक्षा की जाएगी.

लखनऊ मेट्रो.

By

Published : Nov 2, 2019, 12:37 PM IST

लखनऊ: राजधानी में मेट्रो चलने से लखनऊवासियों को काफी सहूलियत हुई है. दो साल बाद लखनऊ मेट्रो का नाम बदलकर यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन कर दिया गया है. यूपी मेट्रो को रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनीज से प्रमाण पत्र मिलने के बाद अभी तक एक भी बैठक नहीं हुई है. शनिवार को यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की बैठक की जाएगी.

जानकारी देते संवाददाता.

यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की पहली बैठक
शनिवार को बोर्ड के चेयरमैन और केंद्र में आवास सचिव दुर्गाशंकर मिश्र राजधानी लखनऊ में पहली बैठक करेंगे. इस समीक्षा बैठक में यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी केशव कुमार सहित सभी आलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में प्रोजेक्ट के अधिकारियों और इंजीनियर्स की नियुक्ति को लेकर भी समीक्षा की जाएगी.

प्रोजेक्ट की करेंगे समीक्षा
बोर्ड के चेयरमैन दुर्गाशंकर मिश्रा अपनी टीम के साथ यूपी मेट्रो के प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में कानपुर और आगरा मेट्रो को लेकर भी समीक्षा की जाएगी. योगी सरकार इन दोनों जिलों में मेट्रो को लेकर काफी गंभीर दिख रही है. आने वाले दिनों में यूपी मेट्रो का विस्तारीकरण होना है. इस वजह से यह समीक्षा बैठक काफी मायनो में महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर की जनता से बोले सीएम योगी, कहा- जल्द मिलेगी मेट्रो की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details