उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अफसरों-कर्मचारियों के रिश्तेदारों की फर्म को नहीं मिलेगा पंचायती राज विभाग में काम

पंचायती राज विभाग में तैनात अफसरों, कर्मचारियों और अन्य लोगों के रिश्तेदारों को विभागीय काम नहीं देने का शासनादेश जारी हुआ है. ये शासनादेश सभी जिलाधिकारियों और जिला पंचायतराज अधिकारियों को भेजा गया है.

etv bharat cm yogi
अफसरों-कर्मचारियों के रिश्तेदारों की फर्म

By

Published : Apr 28, 2022, 8:04 PM IST

लखनऊ: पंचायती राज विभाग में तैनात अफसरों, कर्मचारियों और अन्य लोगों के रिश्तेदारों को विभागीय काम नहीं देने का शासनादेश जारी हुआ है. अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों और जिला पंचायतराज अधिकारियों को ये शासनादेश भेजा है.

केन्द्रीय वित्त आयोग और राज्य वित्त आयोग (State Finance Commission) के अंतर्गत मैटेरियल आपूर्ति या दूसरे काम के लिए पंचायतीराज विभाग के अधिकारी और उनके रिश्तेदार वेंडर के रूप में काम न करें. इस संबंध में शासनादेश जारी किये गए हैं. इसके अनुसार पारदर्शी व्यवस्था के लिए यह आवश्यक है कि पंचायतीराज विभाग से जुड़े पदाधिकारियों, कर्मचारियों या उनके नजदीकी रिश्तेदारों की फर्म/ कम्पनीज आपूर्तिकर्ता, वेंडर के रूप में काम न करें.


शासनादेश के अनुसार वित्त आयोग के अंतर्गत मैटेरियल, ईंधन, स्टेशनरी और अन्य सामग्री या सेवाओं की आपूर्ति के लिए पंचायतीराज विभाग से जुड़े पदाधिकारी/कर्मी (जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत के कर्मी, जिला पंचायत राज अधिकारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), ग्राम पंचायत प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक, पंचायतीराज विभाग के कर्मचारी और विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मचारी) के पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों की फर्म, कम्पनीज से वेंडर के रूप में काम नहीं लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- अखिलेश पर गरजे शिवपाल, बोले- BJP में भेजना है तो मुझे निकाल दो

परिवार, संबंधी का मतलब है कि जिला पंचायत सेवा नियमावली, 1970 के पैरा-54 के अनुसार पिता, पितामह, ससुर, चाचा या मामा, पुत्र, पौत्र, दामाद, भाई, भतीजा या भांजा, सगा चचेरा या ममेरा भाई, पत्नी का भाई और बहनोई, पति, का भाई, पति की बहन, पत्नी की बहन, पत्नी, पुत्री, पुत्रवधू, बहन, भाभी जो भाई या सगे चचेरे या ममेरे भाई की पत्नी हो, माता, सास, चाची या मामी से है.

आदेश में कहा गया है कि सभी जिला पंचायतराज अधिकारी अपने-अपने जनपदों में वित्त आयोग के अंतर्गत पीएफएमएस पर वेंडर के रूप में रजिस्टर्ड फर्म, कम्पनी की पृष्ठभूमि की जांच करें. जारी आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details