लखनऊ:ईसाई धर्म के सबसे बड़े त्यौहार ईस्टर 21 अप्रैल को राजधानी में धूमधाम से मनाया गया. हजरतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च में लोग एकत्रित हुए. लोगों ने प्रभु यीशु को याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. कैथेड्रल चर्च के फादर डोनाल्ड डिसूजा ने बताया कि ईस्टर पर्व और प्रभु यीशु मसीह के सूली पर चढ़ाए जाने और दोबारा जन्म लेने पर मनाया जाता है.
लखनऊ: धूमधाम से मनाया गया ईस्टर पर्व, यीशु मसीह को किया याद - jesus
शहर में रविवार को ईस्टर की धूम रही. गिरजाघरों में लोगों की काफी भीड़ रही. जगह जगह प्रार्थना सभाओं का भी आयोजन किया गया.
शहर में रविवार को ईस्टर पर्व मनाया गया
प्रभु यीशु मसीह के सूली पर चढ़ने के बाद जब दोबारा जन्म हुआ तो उसे ईस्टर के रूप में मनाया जाता है. उन्हें याद किया जाता है. इसमें लोग आते हैं और फिर कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए पर्व मनाते हैं.
-फादर डोनाल्ड डिसूजा