लखनऊः राजधानी में इन दिनों डुप्लीकेट सलमान फिर से चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, इसी महीने की शुरुआत में ऐतिहासिक घंटाघर स्थल पर बिना अनुमति के रील बना रहा था, तभी पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर 151 में चालान कर दिया था. जिसके बाद कोर्ट में पेशी पर गए डुप्लीकेट सलमान ने वहां भी रील बनाकर अपलोड कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो गई. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की दीवानगी युवाओं के सिर चढ़कर बोलती है. ऑरिजनल के बाद अगर डुप्लीकेट सलमान की बात करें तो लोगों में उसकी भी लोकप्रियता कुछ कम नहीं है. लखनऊ में डुप्लीकेट सलमान खान काफी फेमस है. उन्हें अक्सर फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए वीडियो रील बनाते हुए शहर की सड़कों पर स्पॉट किया जा सकता है, लेकिन पिछली बार उसे वीडियो रील बनाना भारी पड़ गया था. पुलिस ने शांति भंग के आरोप में डुप्लीकेट सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया जेल भेज दिया था. इसके बाद भी वह बाज नहीं आया हद तो तब ही गई जब वह पेशी के लिए कोर्ट गया तो वहां अर्धनग्न हालत में रील बनाकर अपलोड कर दी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उसे जमकर ट्रोल किया.
इसी महीने हुआ था गिरफ़्तार : दरअसल, डुप्लीकेट सलमान खान पुराने लखनऊ के ठाकुरगंज का रहने वाला है. जिसका नाम आजम अंसारी है. इसी महीने में लखनऊ पुलिस ने घंटाघर पर रील बनाते समय उसे हिरासत में ले लिया था. दरअसल, डुप्लीकेट सलमान खान सड़क पर वीडियो रील बना रहा था. डुप्लीकेट सलमान खान को देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ उमड़ी थी, जिससे जाम की स्थिति बन गई थी.