लखनऊ : एलडीए के सृष्टि अपार्टमेंट में अव्यवस्था मिलने पर उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने बड़ी कार्यवाही की है. अधिशासी अभियंता को चार्जशीट देते हुए स्थानांतरित किया व अवर अभियंता के निलम्बन की संस्तुति की गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गुरूवार को जानकीपुरम योजना के सेक्टर-जे (विस्तार) स्थित सृष्टि अपार्टमेंट का निरीक्षण किया. इस दौरान अपार्टमेंट में अधूरे कार्य और अव्यवस्था मिलने पर उपाध्यक्ष ने बड़ी कार्यवाही की. उन्होंने अधिशासी अभियंता केके बंसला को चार्जशीट देते हुए उन्हें जोन से स्थानांतरित कर दिया तथा अवर अभियंता सरोज कुमार के निलम्बन की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र प्रेषित किया है.
इस दौरान उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसर्स एशिया कांसट्रक्शन, मेसर्स बाबे इन्फ्राटेक एवं मेसर्स वरूण कांसट्रक्शन पर रुपये 25-25 लाख का जुर्माना एवं मेसर्स पैंथर्स सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही मेसर्स एशिया कान्सट्रक्शन, मेसर्स बाबे इन्फ्राटेक, मेसर्स वरूण कान्सट्रक्शन तथा मेसर्स पैंथर्स सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज की जमानत राशि भी जब्त करने के निर्देश दिये हैं. उपाध्यक्ष ने सम्बंधित ठेकेदारों को एक माह के अंदर समस्त अधूरे कार्यों को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है. यदि इस अवधि में इन संस्थाओं द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किये जाते हैं तो इन्हें ब्लैकलिस्ट करने के साथ ही प्राधिकरण में इनके द्वारा संचालित अन्य कार्यों के समस्त भुगतानों पर रोक लगाई जाएगी.