उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सपा सरकार में लगती थी हर पद की बोली, प्रत्येक भर्ती में लग जाते थे वर्षों: ब्रजेश पाठक

By

Published : Jul 31, 2022, 9:02 PM IST

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रविवार को एक बयान जारी करके सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में युवाओं के भविष्य के साथ खिलबाड़ होता था.

etv bharat
Deputy CM Brajesh Pathak

लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हर पद की बोली लगती थी, एक-एक भर्ती में वर्षों लग जाते थे. तब भी परिणाम नहीं आ पाता था. पूरा कुनबा परीक्षा के पहले ही नौकरियों का सौदा कर लेता था. सपा सरकार का शाशन काल युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बन गया था.

ब्रजेश पाठक ने बयान जारी करके कहा कि सपा मुखिया के मुंह से भर्ती, परीक्षा और परिणाम की बात अच्छी नहीं लगती. युवाओं के सपने को रौंदने वालों को आज युवाओं की याद आ रही है, जिन्होंने सरकार में रहते हुए कभी युवाओं के भविष्य के बारे में नहीं सोचा. सपा सरकार में पहले तो सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकलती नहीं थी. युवाओं के दबाव में अगर कोई भर्ती निकल भी गई, तो उसके लिए भी युवाओं को वर्षों इंतजार करना पड़ता था.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हर भर्ती पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता और शुचिता के साथ पूरी हुई है. एक भी भर्ती में किसी अभ्यर्थी ने भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगाए हैं. यह साबित करता है कि सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर अति संवेदनशील है. राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा को लेकर एसटीएफ पहले से सक्रिय थी, जिसका नतीजा है कि 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि जिनके घर शीशों के हों, उन्हें दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए. नकल माफिया सपा सरकार की देन हैं. पूरे शिक्षा व्यवस्था को सपा ने नकल माफिया के हाथों बेच रखा था, हमारी सपा मुखिया को सलाह है कि वह युवाओं को गुमराह करने के बजाय उन्हें सही राह दिखाएं.

यह भी पढें: फिरोजाबाद प्राइवेट हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग का छापा, बिना डॉक्टर संचालित हो रहा था अस्पताल



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details