लखनऊःउत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 घंटे का जय भारत महासंपर्क (Jai Bharat Maha Sampark) अभियान चलाएगी. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गुरुवार को पार्टी के मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते अभियान की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 19 से 21 अगस्त तक जय महाभारत संपर्क अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान 90 लाख लोगों से कांग्रेस पार्टी से संपर्क किया जाएगा. इस दौरान चिह्नित गांवों में विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस पार्टी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता यूपी के 30 हजार ग्राम सभाओं में प्रवास करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के निर्देश में यह अभियान चलाया जाएगा. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कहा कि पहले दिन मेरा गांव, मेरा देश संवाद कार्यक्रम होगा. इसके तहत गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता, नेता चौपाल लगाएंगे. पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक ग्राम सभा में जाएंगे और खेती-किसानी ग्रामीणों जीवन में आ रही समस्याओं पर बात करेंगे. इसके साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को उठाएंगे और सरकार को बेनकाब करेंगे.