उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

किसानों को जेल भेजकर उनका उत्पीड़न कर रही योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किसानों के मुद्दे को लेकर योगी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, पराली जलाने पर सरकार किसानों को जेल भेजकर उनका उत्पीड़न कर रही है.

congress state president ajay kumar lallu
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

By

Published : Nov 4, 2020, 8:45 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 3:31 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सहारनपुर जनपद के किसानों के खिलाफ पराली जलाने के नाम पर मुकदमा दर्ज कर योगी सरकार उन्हें जेल भेज रही है. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया था कि, वह पराली की खरीद कर उसका निस्तारण कराएं और पराली के निस्तारण के लिए किसानों को समुचित आर्थिक सहायता देने की व्यवस्था सुनिश्चित करे. लेकिन, राज्य सरकार अपने दायित्वों से मुंह चुरा रही है. सरकार किसानों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें जेल भेजकर प्रताड़ित कर रही है.


'16 किसानों को भेजा जेल'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अकेले सहारनपुर जनपद में एक सप्ताह में 16 किसानों को पुलिस ने जेल भेज दिया है और सैकड़ों किसान अपनी गिरफ्तारी के डर से अपना घर-परिवार छोड़कर भागने के लिए विवश हैं. प्रदेश सरकार के इस पुलिसिया उत्पीड़न से किसानों में भय और आक्रोश है.

'किसानों का हो रहा है शोषण'

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि, किसानों को धान बेचने के लिए क्रय केंद्रों पर चार-चार दिन तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है. साथ ही किसानों को उनकी फसल में तमाम कमियां बता कर न्यूनतम समर्थन मूल्य 1886 के स्थान पर 800 से 900 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से धान बेचने के लिए विवश किया जा रहा है. ये सरकार किसानों का शोषण करने पर उतारू है.

'हर मोर्चे पर फेल योगी सरकार'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. सूखा और ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदा की मार के साथ बैंकों और साहूकारों के कर्ज के जाल में फंसा किसान दोहरी मार से बदहाल है. जिसके कारण बुंदेलखंड में सर्वाधिक किसानों ने आत्महत्या की हैं.

Last Updated : Nov 5, 2020, 3:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details