उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सीएम योगी ने बाढ़ की तैयारियों की समीक्षा की, हर जिले में कंट्रोल सेंटर बनाने के निर्देश - बाढ़ पर सीएम योगी

लखनऊ में सीएम योगी ने बुधवार को बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. इस बैठक में उन्होंने हर जिले में बाढ़ नियंत्रण केंद्र बनाने के निर्देश दिए.

etv bharat
बाढ़ पर सीएम योगी

By

Published : Jun 29, 2022, 1:32 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में बाढ़ नियंत्रण को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा सहित शासन के बड़े अधिकारी उपस्थित थे. बाढ़ प्रभावित जिलों के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही समीक्षा बैठक में जुड़े थे.

सीएम योगी ने कहा जैसे राज्य आपदा मोचक SDMA कार्य करता है, उसी तरह जिला आपदा प्रबंधन भी कार्य करे. आपदा के मतलब सिर्फ बाढ़ ही नहीं, अन्य आपदाएं भी हैं. जिला आपदा स्तर पर कैसे स्वावलम्बी बनें, इस दिशा में कार्य करना चाहिए. संवेदनशील तटबंधो का निरीक्षण, सिंचाई विभाग और अन्य सहयोगी विभागों के साथ जिलाधिकारी दौरा करें. हर जिले में कंट्रोल रूम होना चाहिए. उपजिलाधिकारी के स्तर पर मानीटरिंग की जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ ही पर सिर्फ ध्यान न रहे, जलजमाव भी न हो, नाला नालों की सफाई पर भी ध्यान देना होगा. जिलाधिकारी थोड़ी भी दिलचस्पी ले लें, तो काम आसान हो जाएगा. ये काम जनवरी फरवरी से ही शुरू होने चाहिए थे, लेकिन यदि अप्रैल में भी शुरू हुआ तो 30 जून तक सारे काम हो जाने चाहिए. कोई भी काम औपचारिक नहीं होना चाहिए.


सीएम ने कहा कि आज प्रदेश में बाढ़ की स्थिति में बदलाव हुआ है, पिछले सत्र में बरसाती पानी आने पर हमने पहले ही तैयारी कर ली थी,उसी के परिणामस्वरूप धन जन की हानि बहुत कम हुई. .जिलाधिकारियों को माइनिंग विभाग के साथ मिलकर नदी के सिल्ट के निष्पादन की प्रक्रिया को करना आवश्यक है, क्योंकि यही सिल्ट बाढ़ का सहायक होता है, नदी के कैचमेंट एरिया में अवैध खनन न होने पाए,क्योंकि यही बाढ़ को आमंत्रित करता है.


उन्होंने कहा कि इस बात पर ध्यान दें, जो भी कार्ययोजना बनी है, उसकी क्वालिटी की जांच हो. बाढ़ बचाव के कार्य को हमने पिछले वर्ष में अच्छा कार्य किया. सबसे बड़ी भूमिका सिंचाई विभाग की होती है, लेकिन जिलों में अन्य सहयोगी विभागों के साथ मिलकर कार्ययोजना पूरा करना होगा.बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में नाव की व्यवस्था के लिए बाढ़ का इंतज़ार न करिये. मवेशियों के लिए भूसा चारा का इंतज़ाम बाढ़ आने पर ही न हो, अभी से व्यवस्था करना शुरू कर दीजिये.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तटीय गांव के अलग जगह पर व्यवस्था करनी हो तो अभी से कर लें. बाढ़ बताकर नही आता है, अभी से काम शुरू कर लें. बरसात और बरसात बाद कि स्थिति के लिए अभी से तैयारी करें, जून, जुलाई के समय योजना बनाने का समय नहीं होता. इसकी योजना अक्टूबर और नवंबर से ही होना चाहिए. हर स्तर पर जवाबदेही तय है. हर जनपद पर कंट्रोलरूम तैयार हो जाएं. प्रशासन और पुलिस की पेट्रोलिंग शुरू हो. बाढ़ क्षेत्र में प्रकाश, सुरक्षा और भोजन की व्यवस्था करना आवश्यक है.


उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी जब किसी बड़े क्षेत्र में प्रवेश करता है, तो उससे जहरीले जीव जंतु भी वहां आ जाते हैं. इस पर भी ध्यान देना है. बाढ़ आ जाने पर समय नहीं मिलेगा. अभी से सारी तैयारी करना आवश्यक है. स्वास्थ्य विभाग भी ध्यान दे कि बाढ़ क्षेत्र में शुद्ध पेयजल के साथ क्लोरीन की टैबलेट की भी जरूरत होती है. एंटी रैबीज टीकों की भी पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित हो.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में धान की पैदावार बढ़ाने के लिए कृषि विभाग ने उठाया ये कदम


मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे विगत वर्ष हमने बड़ी मात्रा में बरसात होने के बावजूद न्यूनतम धनजन की हानि पर कार्य करके सफलता पाई थी. उसी प्रकार इस वर्ष भी जनपद स्तर के अधिकारियों, SDMA, सभी मिलकर अभी काम शुरू करें. बाढ़ के प्रवेश वाले जिलों में सभी अभी से पहुंच जाएं. व्यवस्था करना शूरू कर दें. 5 वर्ष के सफल मॉडल के साथ इस वर्ष भी हम इसी मॉडल को आगे ले जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details