लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया कि भारत की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन को पीछे छोड़कर विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है, किंतु यह संतोष की बात तब होती, जब यहां के लगभग 140 करोड़ लोगों के गरीब जीवन में आवश्यक सुधार को प्रदर्शित करने वाले आंकड़े जैसे प्रति व्यक्ति आय में भी तुलनीय वृद्धि हुई होती.
मायावती (bsp president mayawati) ब्रिटेन के लोगों के प्रति की प्रति व्यक्ति आय भारत के लोगों से करीब 20 गुना ज्यादा है जिसकी बराबरी पाने पर ही देश की गरीबी, बेरोजगारी और अशिक्षा जैसी दुखद समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी. देश की अधिकतर आबादी गरीबी व निम्न आय वर्ग में पिछड़ गई है जिसकी सही चिंता बहुत ही जरूरी है.