उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

प्रतिव्यक्ति आय के आंकड़ों में सुधार हो, तब मिलेगी गरीब को संतुष्टि: मायावती - bsp president mayawati

बसपा अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था और ब्रिटेन को पीछे छोड़ने को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने प्रति व्यक्ति आय में सुधार न होने को लेकर सरकार पर निशाना भी साधा.

etv bharat
प्रतिव्यक्ति आय पर मायावती

By

Published : Sep 5, 2022, 12:37 PM IST

लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया कि भारत की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन को पीछे छोड़कर विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है, किंतु यह संतोष की बात तब होती, जब यहां के लगभग 140 करोड़ लोगों के गरीब जीवन में आवश्यक सुधार को प्रदर्शित करने वाले आंकड़े जैसे प्रति व्यक्ति आय में भी तुलनीय वृद्धि हुई होती.

मायावती (bsp president mayawati) ब्रिटेन के लोगों के प्रति की प्रति व्यक्ति आय भारत के लोगों से करीब 20 गुना ज्यादा है जिसकी बराबरी पाने पर ही देश की गरीबी, बेरोजगारी और अशिक्षा जैसी दुखद समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी. देश की अधिकतर आबादी गरीबी व निम्न आय वर्ग में पिछड़ गई है जिसकी सही चिंता बहुत ही जरूरी है.

बता दें कि हाल ही में जो आंकड़े जारी हुए हैं उनमें भारत ने ब्रिटेन को हराते हुए विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का तमगा हासिल किया है. भारत के लिए यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है. देश में आर्थिक संकट और कोरोना जैसी महामारी का सामना करने के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था लगातार आगे बढ़ रही है, जो यह आंकड़े दर्शा भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें- होटल में लापरवाहियों की आग: लखनऊ में पहले भी ले चुकी है 7 लोगों की जान, जिम्मेदार अब भी आजाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details