लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि अब मतदान की तिथि तक आराम नहीं करना है. बूथ से लेकर जिले तक कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होकर काम में लग जाना है. प्रत्येक मतदाता को मनाना है. हर असंतुष्ट को संतुष्ट करना है. पार्टी की जीत के लिए एड़ी चोटी का पूरा जोर लगा देना है. अगले 3 महीने की गई मेहनत उत्तर प्रदेश में अगले 5 साल के लिए एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी.
विधानसभा संचालन समिति के 24 सदस्य होते हैं, जो कि प्रत्येक विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के लिए काम करते हैं. इसमें विभिन्न आयोजनों से लेकर सरकारी योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक किस तरह पहुंचानी है. यह सारी गतिविधि इसी संचालन कमेटी के माध्यम से की जाती है. इसी कमेटी की मीटिंग पूरे प्रदेश में मंडल स्तर पर भाजपा करवा रही है.
लखनऊ में भाजपा के चार संगठनात्मक जिलों की मीटिंग हुईं. इसमें लखनऊ की जिला कमेटी महानगर कमेटी उन्नाव और रायबरेली की कमेटियों को शामिल किया गया. इस बैठक को महामंत्री संगठन सुनील बंसल के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने भी संबोधित किया.
सुनील बंसल ने कहा कि विधानसभा कमेटी आप पूरी तरह से चुनावी मोड में आ जाएं. ताकि पूरी गंभीरता से काम हो सके समाजवादी पार्टी की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए एक-एक कार्यकर्ता और मतदाता तक अपनी बात को सुस्पष्ट तरीके से पहुंचाने का गुर बताया गया. सुनील बंसल ने कहा कि यही सबसे अहम वक्त है.