लखनऊ: उत्तर प्रदेश जेल विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है. लखनऊ जेल के अधिकारियों ने बांग्लादेशी कैदी की एक दिन पहले ही रिहाई कर दी है. अब ये बांग्लादेशी नागरिक लापता हो गया है. इसके बाद यूपी एटीएस ने पत्र लिखकर दोषी जेल कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
यूपी एटीएस की ओर से गृह विभाग को लिखे पत्र में कहा है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भारत में रह रहे बांग्लादेश के नागरिक यूसुफ अली को साल 2017 को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से यूसुफ लखनऊ जेल में बंद था.
यूसुफ की सजा खत्म होने पर जेल अधिकारियों को बता दिया गया था कि उसे 19 दिसम्बर 2021 को रिहा किया जाए. ताकि उसे बीएसएफ के हवाले कर उसे वापस बांग्लादेश डिपोर्ट कर दिया जाए. लेकिन जेल अधिकारियों ने एजेंसी की इस सूचना को दरकिनार कर कैदी को एक दिन पहले ही 18 दिसंबर को रिहा कर दिया और अब वह लापता हो गया है.