उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Oct 1, 2021, 8:03 PM IST

ETV Bharat / city

भाजपा के किसी युवा कार्यकर्ता पर न लगे अनुशासनहीनता का दाग: सीएम योगी आदित्यनाथ

भाजपा के किसी युवा कार्यकर्ता पर अनुशासनहीनता का दाग न लगे. ये बात भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही. उन्होंने कहा कि संगठन का अनुशासन मानना पड़ेगा. 2022 के लक्ष्य को पाने के लिए दिन रात प्रयास करना होगा.

any young bjp workers should not be accused of indiscipline says cm yogi adityanath
any young bjp workers should not be accused of indiscipline says cm yogi adityanath

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को युवा भाजपा कार्यकर्ताओ से कहा कि कि पार्टी के हर दिशा निर्देश का पालन कीजिये. हर एक युवा को भाजपा से जोड़िए. सभी युवाओं को प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया से जोड़ना होगा. युवा मोर्चा के किसी कार्यकर्ता पर अनुशासनहीनता का आरोप नहीं लगना चाहिए. 24 करोड़ में से छह करोड़ युवा हैं. युवा सम्मेलन का आयोजन करना होगा. तभी हम 2022 में जीत पा सकेंगे.

ईटीवी की टीम से बात करते बीजेपी कार्यकर्ता
सीएम योगी ने भाजयुमो की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के समापन पर शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कहा कि यूपी के पास अच्छी भूमि और जल संसाधन हैं. आस्था के केंद्र हमारे पास हैं. गंगा नदी हमारे पास है. भगवान राम, कृष्ण हमारे पास है. उत्तर प्रदेश जो आज से पांच साल पहले था, उससे आपकी पहचान को संकट था. उत्तर प्रदेश को दंगा प्रदेश कहा जाता था. आप जैसे युवाओं के लिए संकट था. लोग चुनौतियों को स्वीकार नहीं करते थे. उत्तर प्रदेश के हर नौजवान को स्वयं खड़ा होना होगा. युवा उतर प्रदेश की तकदीर को बदलने की ताकत रखते थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी
योगी ने कहा कि देश में हर जगह उत्तर प्रदेश के नाम पर आपको सम्मान मिलेगा, कारण यह है कि पीएम मोदी की यह कर्मभूमि है. 15 साल में कुछ लोगों ने यूपी की पहचान खत्म कर दी थी. यह हालात अचानक नहीं आए थे. अब सुधार हो रहा है. जब एक-एक कार्यकर्ता लगता है तब यह परिणाम सामने आते हैं. लोग पलायन कर रहे थे. मगर अब ऐसा नहीं है. आबादी में सबसे बड़ा राज्य है. तब हमको यूपी का परिचय देना मुश्किल होता था. हम देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी

साढ़े चार साल में हमने छह से नम्बर दो का सफर तय किया है. हर एक योजना लोगों तक पहुंचाई गई है. इसी उत्तर प्रदेश में कोई निवेश नहीं करना चाहता था. मगर अब यहां व्यवसाय की सुगमता हो रही है. हमने रिफार्म किये हैं. इज आफ डूइंग बिजनेस में हम नौवें स्थान पर थे. हमारी प्रति व्यक्ति देश मे 2016 में देश के औसत से कम हुई है. यह अब दोगुनी हो चुकी है. अगर हमारी आबादी नम्बर एक है तो अर्थव्यवस्था भी नम्बर एक होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश में आज 44 महत्वपूर्ण योजना में नम्बर एक पर है. दो करोड़ शौचालय, 42 लाख परिवारों को पीएम आवास दिया गया है. 1.54 करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना, 1.38 लाख लोगों को बिजली दी गई.


आज जमीन अधिग्रहण की कोई शिकायत नहीं है. कुछ घण्टे में किसान को जमीन का रुपया दे देते हैं. जेवर में एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन नहीं मिल रही थी. मैंने खुद किसानों से अनुरोध किया था. हमने उनसे कहा कि वे जमीन दें विकास होगा. दो घण्टे में मुआवजा तय हो गया है. आज दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना रही है. यह काम पहले भी हो सकता था. सपा बसपा भी ये कर सकते थे मगर वे परिवार से बाहर नहीं निकल पाए थे. ये सारे काम सपा बसपा में भी हो सकते थे, मगर यह नहीं किये गए.


योजनाओ से लाभ पाने वाले आज भाजपा से जुड़ रहे हैं. हमने लोगों से न्याय किया है. इसी महीने में इंसेफ़्लेटाइस फैलता था. हर साल डेढ़ हजार मौतें होती थीं. 90 फीसदी बच्चे मुसलमान और मलिन बस्ती के थे. हमने शुद्ध पेयजल और शौचालय दिया. इंसेफ़्लेटाइस बीमारी समाप्त हो गई. यहां हर दूसरे तीसरे दंगा हो जाता था. तब होली और दिवाली में मनाही हो जाती थी. कावड़ यात्रा नहीं होती थी. वर्ग विशेष का पर्व पर रेड कार्पेट बिछाकर होता था. मगर थानों में जन्माष्टमी नहीं मनाई जाती थी. सभी राज्यों से मैंने अनुरोध किया कि कांवड़ यात्रा करवाई. सामाजिक संगठन से मदद ली और शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ यात्रा करवाई. अगर कोई भक्ति भाव से अपनी आस्था प्रकट कर रहा है तो उसे क्यों रोकेंगे. हमने अयोध्या में दिवाली शुरू करवा दी. कहा जाता था कि अयोध्या में आयोजन होगा तो लोग टिप्पणी करेंगे.

ये भी पढ़ें- सीएम ऑफिस के रियलिटी चेक में कई जिलों में गैरहाजिर मिले डीएम कप्तान, नोटिस जारी



योगी ने कहा कि बहुत से मुद्दे को आगे बढ़ा सकते हैं. युवा तय करें कि सपा, बसपा ने उनके लिए क्या किया था. हम भी बताते हैं कि हमने साढ़े चार लाख युवा को सरकारी नौकरी दी. एक करोड़ से अधिक रोजगार सृजित किये थे. 60 लाख युवाओं को बैंकों से जोड़ा है. युवाओं को ऊर्जा का उपयोग करना होगा. याद रखना 2024 तक भारत की अर्थ व्यवस्था को फाइव ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा. उत्तर प्रदेश को भी एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना होगा. जिसके निजी स्वार्थ बड़े हैं वो खुद के बारे में सोचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details