लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को युवा भाजपा कार्यकर्ताओ से कहा कि कि पार्टी के हर दिशा निर्देश का पालन कीजिये. हर एक युवा को भाजपा से जोड़िए. सभी युवाओं को प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया से जोड़ना होगा. युवा मोर्चा के किसी कार्यकर्ता पर अनुशासनहीनता का आरोप नहीं लगना चाहिए. 24 करोड़ में से छह करोड़ युवा हैं. युवा सम्मेलन का आयोजन करना होगा. तभी हम 2022 में जीत पा सकेंगे.
साढ़े चार साल में हमने छह से नम्बर दो का सफर तय किया है. हर एक योजना लोगों तक पहुंचाई गई है. इसी उत्तर प्रदेश में कोई निवेश नहीं करना चाहता था. मगर अब यहां व्यवसाय की सुगमता हो रही है. हमने रिफार्म किये हैं. इज आफ डूइंग बिजनेस में हम नौवें स्थान पर थे. हमारी प्रति व्यक्ति देश मे 2016 में देश के औसत से कम हुई है. यह अब दोगुनी हो चुकी है. अगर हमारी आबादी नम्बर एक है तो अर्थव्यवस्था भी नम्बर एक होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश में आज 44 महत्वपूर्ण योजना में नम्बर एक पर है. दो करोड़ शौचालय, 42 लाख परिवारों को पीएम आवास दिया गया है. 1.54 करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना, 1.38 लाख लोगों को बिजली दी गई.
आज जमीन अधिग्रहण की कोई शिकायत नहीं है. कुछ घण्टे में किसान को जमीन का रुपया दे देते हैं. जेवर में एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन नहीं मिल रही थी. मैंने खुद किसानों से अनुरोध किया था. हमने उनसे कहा कि वे जमीन दें विकास होगा. दो घण्टे में मुआवजा तय हो गया है. आज दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना रही है. यह काम पहले भी हो सकता था. सपा बसपा भी ये कर सकते थे मगर वे परिवार से बाहर नहीं निकल पाए थे. ये सारे काम सपा बसपा में भी हो सकते थे, मगर यह नहीं किये गए.
योजनाओ से लाभ पाने वाले आज भाजपा से जुड़ रहे हैं. हमने लोगों से न्याय किया है. इसी महीने में इंसेफ़्लेटाइस फैलता था. हर साल डेढ़ हजार मौतें होती थीं. 90 फीसदी बच्चे मुसलमान और मलिन बस्ती के थे. हमने शुद्ध पेयजल और शौचालय दिया. इंसेफ़्लेटाइस बीमारी समाप्त हो गई. यहां हर दूसरे तीसरे दंगा हो जाता था. तब होली और दिवाली में मनाही हो जाती थी. कावड़ यात्रा नहीं होती थी. वर्ग विशेष का पर्व पर रेड कार्पेट बिछाकर होता था. मगर थानों में जन्माष्टमी नहीं मनाई जाती थी. सभी राज्यों से मैंने अनुरोध किया कि कांवड़ यात्रा करवाई. सामाजिक संगठन से मदद ली और शांतिपूर्ण तरीके से कांवड़ यात्रा करवाई. अगर कोई भक्ति भाव से अपनी आस्था प्रकट कर रहा है तो उसे क्यों रोकेंगे. हमने अयोध्या में दिवाली शुरू करवा दी. कहा जाता था कि अयोध्या में आयोजन होगा तो लोग टिप्पणी करेंगे.