लखनऊ: राजधानी की बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था के चलते पहले बंथरा थाना प्रभारी और फिर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के हटने के बाद अब सीनियर अधिकारी सड़क पर उतर गए हैं. सूबे की एडीजी ट्रैफिक ने मंगलवार को हजरतगंज चौराहा समेत कई स्कूलों के बाहर ट्रैफिक का जायजा लिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के साथ-साथ स्कूलों के बाहर लगने वाले जाम से लोगों को निजात दिलाने के निर्देश दिये.
एडीजी ट्रैफिक अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने हजरतगंज चौराहा, लोरेटो स्कूल, सीएमएस व जयपुरिया स्कूल का निरीक्षण किया. अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने कहा कि लखनऊ में सभी मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और कई स्कूलों के बाहर जाम की शिकायत को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अवैध स्टैंड, ढाबों व रेस्टोरेंट के बाहर लगने वाले वाहनों की कतार को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों को जाम से राहत मिले इसे लेकर एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : यूपी में तबादलों पर घमासान, अब बेसिक में 124 लिपिकों के ट्रांसफर में मिली गड़बड़ी