उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

10 जून तक सभी अवैध बस स्टैंड व पार्किंग के खिलाफ होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी - सर्व शिक्षा अभियान

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान 10 जून से पहले सभी अवैध बस स्टैंड व पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये.

Etv Bharat
बैठक का आयोजन

By

Published : Jun 4, 2022, 7:17 PM IST

लखनऊ: लखनऊ में शनिवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में लखनऊ के सभी विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए.

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 10 जून से पहले जनपद के सभी अवैध बस स्टैंड व पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की जाये. सभी वेन्डरों को अगले दो सप्ताह में वेन्डिंग जोन में शिफ्ट किया जाये. सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न रहे. अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में भी अतिक्रमण हटाया जाये. नालों की सफाई एवं सफाई अभियान की सूचना सभी जनप्रतिनिधियों को दी जाये.

ये भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर राजकीय दिव्यांग स्कूलों को मिलेगा थीम पार्क का तोहफा

यह हुए शामिल: बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष आरती रावत, विधायक बख्शी का तालाब योगेश शुक्ला, विधायक मोहनलालगंज अमरेश कुमार रावत, विधायक मलिहाबाद जय देवी, इंजी. अवनीश कुमार सिंह सदस्य विधान परिषद, रक्षा मंत्री के प्रतिनिधि, सांसद (राज्यसभा) के प्रतिनिधि, सदस्य विधान परिषद के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण व शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), अमृत योजना, स्मार्ट सिटी, मनरेगा, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय पेयजल योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मील योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचांई एवं फसल बीमा योजना की भी विशेष रूप से समीक्षा की गयी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details