उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बूस्टर डोज के मामले में यूपी ने अन्य राज्यों के सामने पेश की मिसाल - Chief Minister Yogi Adityanath

प्रदेश में टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) की सफलता के पीछे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की ओर से लगातार मॉनीटरिंग और कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाना मुख्य कारण है. वहीं बूस्टर डोज (booster dose) के महत्व के बारे में लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 3, 2022, 4:55 PM IST

लखनऊ : वैश्विक महामारी कोरोना से जंग जारी है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नेतृत्व में चल रहे बूस्टर डोज (अमृत डोज) अभियान ने देश के अन्य राज्यों के सामने लंबी लकीर खींच दी है. सीएम योगी द्वारा लगातार की जा रही मॉनीटरिंग का ही परिणाम है कि अमृत डोज अभियान में मात्र 45 दिन के अंदर ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जबकि गुजरात को छोड़कर देश के अन्य राज्य इस आंकड़े के आधे पर भी नहीं हैं. यूपी में 15 जुलाई से शुरू हुआ अमृत डोज अभियान आगामी 30 सितंबर तक चलेगा.


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, तीन सितंबर तक यूपी ने कुल 371854092 कोविड डोज लगाकर देश के दूसरे राज्यों के सामने नजीर पेश कर दी है. वहीं अमृत डोज की बात करें तो यहां भी यूपी ने बड़ा कीर्तिमान गढ़ा है. प्रदेश ने अब तक 27547150 लोगों को अमृत डोज लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. यूपी में 18 से 59 वर्ष के 20585789 जबकि, 60 साल के ऊपर के 6961361 लोगों को बूस्टर डोज लगायी जा चुकी है.


भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, यूपी में तीन सितंबर तक 18 साल से ऊपर के 146951275 लोगों को कोविड की दोनों डोज लग चुकी है. 15 से 18 साल के 13098873 किशोरों को कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) की दोनों डोज लगायी जा चुकी है. ऐसे ही 12 से 14 साल के 7585811 बच्चों को भी डबल डोज लग चुकी है.


वैसे तो अमृत डोज लगाने का अभियान प्रदेश के सभी 75 जिलों में चल रहा है, लेकिन परफॉर्मेंस की बात करें तो छोटे शहरों का प्रदर्शन सबसे बेहतर है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महोबा का प्रदर्शन यूपी में सबसे अच्छा है. इसी प्रकार रायबरेली, देवरिया, मुजफ्फरनगर, चित्रकूट, कन्नौज, मैनपुरी, पीलीभीत, भदोही और मऊ में अमृत डोज अभियान प्रदेश के औसत (20.6 प्रतिशत) से काफी ऊपर है. इस लिस्ट में प्रदेश के 37 जिले शामिल हैं, जबकि 38 जिलों का प्रदर्शन प्रदेश के औसत से कम है. इन जिलों में टीकाकरण अभियान को और तेज करने के लिए मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर बनेगा उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र: सीएम योगी

पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है अमृत डोज :स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश के सभी जनपदों में अमृत डोज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. उदाहरण के लिए मिर्जापुर में 29180, कासगंज में 10490, अमरोहा में 10830, हरदोई में 20850, बागपत में 12280, मुरादाबाद में 17090, आगरा में 24000, मथुरा में 18710, गौतमबुद्ध नगर में 29010, लखनऊ में 50680, रायबरेली में 34830, मुजफ्फरनगर में 10780, कन्नौज में 6970, पीलीभीत में 13000, मऊ में 17840, महोबा में 5240, देवरिया में 20460, चित्रकूट में 5550, मैनपुरी में 14960 और भदोही में 26810 वैक्सीन डोज उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें : शिक्षक दिवस पर सीएम योगी गुरुजनों का बढ़ाएंगे मान, जिलों में भी होंगे आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details