कानपुर: श्रम मंत्री अनिल राजभर ने बुधवार को जिले का दौरा किया. उन्होंने कहा कि शहर के करीब 15 हजार से अधिक श्रमिक कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बहुत जल्द ही अपना आवास मिल सकेगा. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से भी बात की है.
मंत्री अनिल राजभर ने शहर और कानपुर मंडल के सभी जिलों में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मंडल का प्रदर्शन बेहतर है. उन्होंने उद्यमियों से बातचीत करके उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने जिले के कोतवाली थाने के पास स्मार्ट सिटी कार्यों के तहत 2.23 करोड़ रुपये से लगाई गईं फसाड लाइटिंग का लोकार्पण किया. इसके अलावा शहर में गंगा बैराज के पास बने बोट क्लब की गतिविधियों को देखा. बिल्हौर में बनकर तैयार अटल आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर सांसद सत्यदेव पचौरी, महापौर प्रमिला पांडेय, मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, डीएम विशाख जी अय्यर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.