कानपुर : कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. दिनदहाड़े लुटेरे मोबाइल लूट और चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पिछले दिनों कई थानों के अंतर्गत दो लुटेरों ने चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. इसके चलते कल देर रात नौबस्ता पुलिस और क्राइम ब्रांच ने कड़ी कार्यवाही करते हुए एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया.
सोमवार देर रात नौबस्ता पुलिस ने चेकिंग के दौरान नीली अपाचे में सवार दो संदिग्ध युवक को रोका. पुलिस के रोकने के बाद भी बाइक सवार संदिग्ध युवक नहीं रुके. नौबस्ता पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी वहीं मौजूद थी. संदिग्ध युवकों ने अपने आप को घिरा देखकर पुलिस पर फायर कर दिया. वहीं, पुलिस और संदिग्ध युवकों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली से एक लुटेरा घायल हो गया.
कई घटनाओं के बाद सीसीटीवी फुटेज के प्रमाण मिले थे कि दो व्यक्ति नीले रंग की अपाचे से लूट करते हैं और अपने पास तमंचे भी रखते हैं. तभी सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि लूट की फिराक में अपाचे बाइक से दो संदिग्ध क्षेत्र में घूम रहे हैं. सूचना मिलते ही नौबस्ता पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम अलर्ट हो गई.