कानपुर:कानपुर मुठभेड़ का मुख्य आरोपी विकास दुबे को शुक्रवार को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया. बता दें, गैंगस्टर विकास दुबे को गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था. एनकाउंटर के बाद विकास का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
गैंगस्टर विकास दुबे को यूपी एसटीएफ उज्जैन से कानपुर ला रही थी. रास्ते में एसटीएफ की गाड़ी पलट गई. इस दौरान विकास पुलिस की बंदूक लेकर भागने लगा. पुलिस ने विकास को सरेंडर करने की अपील की. वहीं विकास ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में विकास को 3 गोलियां लगी. उसे आनन-फानन में हैलट अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने गैंगस्टर विकास को मृत घोषित कर दिया और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मास्टरमाइंड विकास दुबे का एनकाउंटर कर दिया गया है. एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हुए विकास दुबे की मौत हो गई है. इस एनकाउंटर में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की है.
एसएसपी दिनेश कुमार का कहना है कि गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे पुलिसवालों का हथियार छीनकर भाग निकला. उसे सरेंडर करने का मौका दिया गया था, लेकिन विकास दुबे ने फायरिंग शुरू कर दी. वहीं एसटीएफ की जवाबी फायरिंग के दौरान गोली लग जाने से उसकी मौत हो गई.
पिस्टल छीनकर भाग रहा था विकास दुबे
एसएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि जैसे ही गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, विकास दुबे घायल पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने लगा. पुलिस ने कई बार उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे को सीने और कमर में गोली लगी है.
कैसे हुआ हादसा
विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर कानपुर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, '5 लाख के इनामी विकास दुबे को उज्जैन से गिरफ्तार किये जाने के बाद पुलिस और एसटीएफ टीम आज यानी शुक्रवार, 10 जुलाई को कानपुर नगर ला रही थी. कानपुर नगर भौंती के पास पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई, जिसके बाद ये घटनाक्रम हुआ. इसमें विकास दुबे की एसटीएफ की मुठभेड़ के दौरान वह मार गिराया गया.
इसे भी पढ़ें-विकास दुबे एनकाउंटर पर उठे सवाल, हादसा या हत्या