झांसी: प्रेमनगर थानाक्षेत्र के रेलगंज में शनिवार को मकान मालकिन की हत्या कर जेवर लूटने वाले किरायेदार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला था. पुलिस ने उसके पास से लूटे गए जेवरात भी बरामद किये.
थाना प्रेमनगर और स्वाट पुलिस की टीम ने दुर्गापुर हाइवे पर राजपूत ढाबे के पास नहर किनारे इस लूट और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया. ये दिल्ली का रहने वाला है और इसका नाम सुनील कुमार शर्मा है. पुलिस के मुताबिक जब आरोपी की घेराबंदी की गयी तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें सुनील कुमार शर्मा के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. उसके पास से से 93 ग्राम सोना, लगभग 5 किलो चांदी के जेवर, तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा पुलिस ने बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें-सीएम योगी आज बाल सेवा योजना का करेंगे शुभारंभ, अनाथ बच्चों को मिलेंगे चेक
मकान मालकिन की हत्या कर जेवर लूटने वाला किरायेदार पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
झांसी पुलिस ने एक हत्यारे को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. इस शख्स पर मकान मालकिन की हत्या करके, उसके जेवरात लूटने का आरोप है. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी.
आरोपी सुनील कुमार शर्मा रेलगंज मोहल्ले में किराए पर रहता था. उसने जेवरात के लालच में अपनी 70 वर्षीय मकान मालकिन की हत्या कर दी. मकान मालकिन का नाम दुर्गा देवी था. हत्या के बाद सुनील ने घर में रखे जेवरात लूट लिए और वारदात को अंजाम देने के बाद मौका-ए-वारदात से भाग निकला था. पुलिस के अनुसार उसने हत्या और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी की थी. वो किराएदार बनकर महिला के घर में रहने लगा और मौका मिलते ही उसको मौत के घाट उतार दिया और वहां से जेवरात लेकर भाग गया. पुलिस सुनील से पूछताछ कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि वो अपने कुछ पुराने जुर्म भी कबूल कर सकता है.