झांसी: जिले में बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे कई गांव जलमग्न हो गए हैं. जलस्तर बढ़ जाने से गांव का संपर्क टूट चुका है. यहां इटौरा, उज्यान, भीतरी, पंचाबाहाट सहित 5 गांव के लोगों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है. वहीं, नदी पर बना पुल पूरी तरह से डूब चुका है. लोगों को एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. बीमार महिलाएं अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर कश्ती से जा रही हैं. लोग दो वक्त की रोटी के लिए परेशान हो चुके हैं. ईटीवी भारत ने संपर्क टूटे गांव में ग्राउंड जीरो पर जाकर लोगों से उनका हाल जाना. देखिये यह रिपोर्ट
नदी पार कर आये लोगों ने बताया कि, पिछले 4 दिन से गांव के लोग फंसे हुए हैं. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. लोग रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के लिए भी काफी परेशान हैं. बीमार मरीज अपनी जान जोखिम में डालकर एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं.
इसे भी पढ़े-सहारनपुर में उफनाई नदी पार कर रहा ट्रैक्टर बहा, चालक सुरक्षित