उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

गोरखपुर: व्यापारियों के हित के लिए चुनाव मैदान में उतरे नवल किशोर नथानी - गोरखपुर

लोकसभा चुनाव अब नजदीक है और गोरखपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. ऐसे में मंगलवार को व्यापारी स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ व्यापारी नेता नवल किशोर नथानी ने गोरखपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरखपुर से लड़ेंगे चुनाव

By

Published : Apr 9, 2019, 8:08 PM IST

गोरखपुर:वीआईपी लोकसभा क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान रखने वाली गोरखपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी जहां अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है, वहीं उसके खिलाफ ताल ठोकने वाले विपक्षी दलों के नेताओं की लाइन लग चुकी है. सपा- बसपा गठबंधन के प्रत्याशी मैदान में हैं तो व्यापारी स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ व्यापारी नेता नवल किशोर नाथानी ने भी गोरखपुर से चुनाव लड़ने का मंगलवार को ऐलान कर दिया.

नवल किशोर नाथानी ने कहा कि उन्होंने व्यापारियों के हित के लिए ही 'व्यापारी स्वराज पार्टी' बनाया था. उन्होंने कहा कि सभी का सहयोग मिला तो सदन के अंदर व्यापारियों, युवाओं, अधिवक्ताओं सबके हितों की आवाज बुलंद होंगी. व्यापारी नेता ने कहा कि बीजेपी ने छोटे व्यापारियों का जीएसटी लगाकर बड़ा नुकसान किया है. इससे उद्योगपतियों को लाभ हुआ है.

स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोरखपुर से लड़ेंगे चुनाव

नवल किशोर पूर्वांचल के एक बड़े व्यापारी नेता के रूप में पहचान रखते हैं. वह कई राजनीतिक दलों से संपर्क साधकर व्यापरियों के मुद्दों को घोषणा पत्र का हिस्सा बनाना चाह रहे थे. उनका आरोप बीजेपी पर है कि बीजेपी चुनाव के समय में व्यापारियों के हित की बड़ी-बड़ी बात करती है लेकिन 5 साल की सरकार में व्यापारियों की समस्याओं को सुनी तक नहीं गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details