उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

दूसरी शादी करने के लिए पिता ने बनाया दो बच्चों को मौत के घाट उतारने का प्लान, जानें फिर क्या हुआ - अपहरण के आरोप में बच्चों के पिता

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के रैन बसेरा से भाई-बहन लापता हुए थे. तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच के लिए टीमें गठीत की थीं. अपहरण के आरोप में बच्चों के पिता और महिला मित्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
पिता ही निकला अपने बच्चों का अपहरणकर्ता

By

Published : Sep 30, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 1:21 PM IST

गोरखपुर: जिले में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के रैन बसेरा से लापता हुए भाई और बहन को पुलिस ने गुरुवार की रात सकुशल बरामद कर लिया. अपहरण के आरोप में बच्चों के पिता और महिला मित्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन बच्चों को परिजनों के हवाले कर दिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिहार के बेतिया निवासी रानू गौड़ और खुशबू के रूप में हुई है.

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने दी जानकारी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज में रानू गौड़ की पत्नी प्रतिमा को इलाज के लिए परिजनों ने भर्ती कराया था. इस दौरान परिवार वाले बच्चों को लेकर रैन बसेरा में रुके हुए थे. 24 सितंबर को अचानक दोनों बच्चे लापता हो गए. इस दौरान पुलिस ने बच्चों की काफी तलाश की. लेकिन, उनका कोई पता नहीं चला सका.

इसे भी पढ़े-कानपुर के गर्ल्स हॉस्टल में कर्मचारी बना रहा था छात्राओं का अश्लील वीडियो, हंगामा

इसके बाद पुलिस ने प्रतिमा के ससुर की तहरीर पर उसके पति और महिला मित्र पर केस दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में बिहार के लिए रवाना की गई थीं. इधर, आरोपी बच्चों को लेकर गोरखपुर चला गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी का एक महिला से अनैतिक संबंध चल रहा था. पत्नी मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी. मौका पाकर उसने बच्चों का अपरहण किया. आरोपी बच्चों को खत्म करने के इरादे में था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है.

इस मामले में एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्चों को उनकी मां को सुपुर्द कर दिया गया है. लेकिन, इस तरह की घटनाओं से अपनों पर लोग भरोसा करना छोड़ देंगे. अनैतिक संबंध और धन की लालच में लोग ऐसे कदम उठा रहे हैं. इसका परिणाम उनके लिए बड़ा ही भयावह रहा है. फिर भी ऐसी घटनाए आय दिन हो रही है.

यह भी पढ़े-कानपुर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, 3 लड़कियों समेच 5 गिरफ्तार

Last Updated : Sep 30, 2022, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details