उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

दबंगों ने युवक पर किया फायर, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत - died on way to hospita

गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के डुमरी इंटर कॉलेज चौराहे के पास दबंगों ने ग्राम प्रधान पनिका के भाई पर फायर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी घटनास्थल पर पहुंच गये.

Etv Bharat
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी

By

Published : Aug 15, 2022, 7:57 AM IST

Updated : Aug 15, 2022, 8:41 AM IST

गोरखपुर:सहजनवा थाना क्षेत्र के डुमरी इंटर कॉलेज चौराहे के पास दबंगों ने ग्राम प्रधान पनिका के भाई धीरज ऊर्फ गुड्डू (37) पर फायर कर दिया. जिसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी घटनास्थल पर पहुंच गये. हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं. घटना में सम्मिलित अभियुक्त जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे. रविवार की शाम धीरज पांडे डुमरी इंटर कॉलेज किसी कार्य से गया हुआ था, वहां से वापस जाते समय रास्ते में हमलावरों ने उन्हे गोली मार दी, जिसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि धीरज को कुछ लोगों ने गोली मार दी है, जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर हमारे सहयोगी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे गए हैं. घटना में संलिप्त दबंगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. जिन्हें बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंःयूपी के 24 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी

वहीं दूसरी ओर मौके पर सहजनवा थाना प्रभारी पहुंच कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर व पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी क्षेत्र अधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।

पनिका निवासी धीरज पांडेय उर्फ गुड्डू किसी जरूरत से डुमरी इंटर कॉलेज पर गये हुए थे घर लौट रहे थे, लौटते समय कॉलेज चौराहे के पास पुलिया पर बैठकर चाट खा रहे थे उसी समय दबंगों ने हमला कर दिया. धीरज के सीने और पेट में तीन गोलियां मारी गई हैं. गंभीर रुप से घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल गोरखपुर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. घटनास्थल से एक कारतूस भी मिला है. पुलिस कब्जे में लेकर तहकीकात कर रही है.
ग्राम प्रधान पति विनोद पांडेय ने पुलिस को तहरीर दी है. उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 15, 2022, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details