गोरखपुर:सहजनवा थाना क्षेत्र के डुमरी इंटर कॉलेज चौराहे के पास दबंगों ने ग्राम प्रधान पनिका के भाई धीरज ऊर्फ गुड्डू (37) पर फायर कर दिया. जिसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी घटनास्थल पर पहुंच गये. हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं. घटना में सम्मिलित अभियुक्त जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे. रविवार की शाम धीरज पांडे डुमरी इंटर कॉलेज किसी कार्य से गया हुआ था, वहां से वापस जाते समय रास्ते में हमलावरों ने उन्हे गोली मार दी, जिसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि धीरज को कुछ लोगों ने गोली मार दी है, जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर हमारे सहयोगी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे गए हैं. घटना में संलिप्त दबंगों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. जिन्हें बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.