गोरखपुर: वेतन विसंगति की मांगों को लेकर शुक्रवार को परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन गोरखपुर के जिला अध्यक्ष रणजय सिंह की अगुवाई में सैकड़ों अनुदेशकों ने महानगर के शास्त्री चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया.
इस मौके पर अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पीएबी 2017 की बैठक में 25 मई 2017 को अनुदेशकों के मानदेय को 8470 से बढ़ाकर 17,000 रुपये कर दिया गया था. लेकिन, उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके मानदेय को 8470 से और घटाकर 7000 कर दिया और 9 महीने के बढ़े हुए 1470 रूपये की रिकवरी भी कर ली गई. हाईकोर्ट द्वारा दिनांक 03/07/ 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार को 9% ब्याज के साथ 17,000 रुपये भुगतान करने का आदेश दिया गया. बावजूद इसके अभी तक भुगतान नहीं किया गया और कोर्ट के आदेश की अवमानना की गई.