गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएसी जवानों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी अहमद मुर्तुजा अब्बासी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को दीवानी न्यायालय परिसर में पेश किया गया. इस दौरान आरोपी से बरामद सामान को भी पुलिस ने न्यायालय के सामने रखा. इसके बाद न्यायालय ने आरोपी 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. गोरखनाथ मंदिर हमेशा ही आतंकियों के निशाने पर रहा है. धार्मिक स्थल होने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी का आवास भी है. लिहाजा सुरक्षा के कड़े इंतजाम मंदिर में रहते हैं. सुबह- शाम चेकिंग की जाती है. इसी वजह से हमलावर को मंदिर के अंदर दाखिल होते ही दबोच लिया गया था.
Gorakhnath Temple Attack: हमलावर अहमद मुर्तुजा को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया - Bhim Sarovar Tal
गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएसी जवानों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी अहमद मुर्तुजा अब्बासी को सोमवार को दीवानी न्यायालय परिसर (civil court complex) में पेश किया गया. न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
आरोपी अहमद मुर्तुजा अब्बासी को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
इसे भी पढ़ेंःGorakhnath Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले का वीडियो वायरल
बता दें कि, 12 साल बाद गोरखनाथ मंदिर में अपराधिक घटना हुई है. गोरखनाथ मंदिर परिसर (Gorakhnath Temple Complex) स्थित भीम सरोवर ताल के पास 2010 में विस्फोट होने से सनसनी फैल गई थी. हालांकि जांच के बाद यह पता चला था कि वह दिवाली वाला बम था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप