बुलंदशहर:अनूपशहर से विधायक संजय शर्मा ने जनपद में बने गोशालाओं की समस्यों को लेकर धरना दिया. शुक्रवार रात जनपद के नगला करन गांव में बने गोशाला पर विधायक संजय शर्मा रुके रहे और गोशालों में व्यवस्थाओं को समझने की कोशिश की.
विधायक संजय सिंह ने बताया कि गोशालाओं में गोवंशों के लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था नहीं थी. इसकी वजह से वे वहां पर रुके और व्यवस्थाओं को समझने की कोशिश की. वहीं शनिवार को प्रशासन ने धरने बैठे विधायक को मना लिया. साथ ही प्रशासन ने लापरवाही बरतने के खिलाफ एक्शन भी लिया. वहीं गोवंशों के रख-रखाव को लेकर सुधार करने का भरोसा देकर मामला शांत करवाया.
लापरवाही बरतने पर प्रशासन ने लिया एक्शन
एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारी की लापरवाही मानते हुए डीएम ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए. वहीं विधायक प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए और जिले के अफसरों संग गोशाला में ही बैठक की. जिले के अफसरों को भाजपा विधायक संजय शर्मा की मांगों को लेकर एक पत्र तैयार कर सौंपा गया और बीजेपी विधायक की मांगों को जिला प्रशासन ने पूरा किया और आश्वासन भी दिया कि जल्द ही जिला स्तर पर बेसहारा गोवंशों की सुरक्षा को लेकर एसओपी का गठन किया जाएगा.