बुलंदशहर:जनपद में मंगलवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी भोला सिंह ने जिले में रोड शो निकाला. इस दौरान दर्जनों वाहन बीजेपी प्रत्याशी के काफिले में साथ रहे और एक एम्बुलेंस काफी समय तक फंसी रही.
रोड शो में फंसी एम्बुलेंस
⦁ जनपद में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भोला सिंह ने चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को रोड शो निकाला.
⦁ रोड शो में लोग ट्रैक्टर और ट्रॉली से भी शामिल हुए.
⦁ इस काफिले में काफी समय तक एक एम्बुलेंस फंसी रही.
⦁ एम्बुलेंस में मौजूद मरीज को दिक्कत हो रही थी तो वहीं भाजपाई अपने जश्न में मशगूल थे.
⦁ बड़ी मुश्किल से एम्बुलेंस रोड शो से निकलकर जिला अस्पताल पहुंच पाई.
बीजेपी प्रत्याशी के रोड शो में फंसी एम्बुलेंस. इस रोड शो में लोग अनोखे अंदाज में होली गायन और वादन का कार्यक्रम कर रहे थे. शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बीजेपी प्रत्याशी का काफिला अंसारी चौराहे की ओर बढ़ा.