बरेली: प्राइवेट बैंक में नौकरी करने वाली महिला ने अपने ही सहकर्मी पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया. महिला ने कहा कि दूसरे धर्म के शख्स ने उसको प्रेमजाल में फंसा कर शादी कर ली. इसके बाद वो उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान से की. उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
पीड़ित महिला बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में रहती है. वो एक निजी बैंक में नौकरी करती है. उसी बैंक की दूसरी शाखा में काम करने वाले दूसरे समुदाय के शख्स से उसकी दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. दोनों एक साल से साथ रह रहे थे. सहकर्मी ने खुद को अविवाहित बताया था. शादी के बाद महिला को पता चला कि वो पहले से शादीशुदा था.
ये भी पढ़ें- यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा
धोखे से शादी की, फिर धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव - बरेली धर्म परिवर्तन की साज़िश
बरेली में एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके सहकर्मी ने उसको पहले प्रेम जाल में फंसाकर शादी की. इसके बाद वो धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा. महिला प्राइवेट बैंक में काम करती है.
pressure for conversion in bareilly
जब महिला ने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गयी. अब उसका कथित पति धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा है. महिला मंगलवार को हिंदू संगठनों के साथ बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के पास पहुंची. उन्होंने आरोपी के युवक के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप