उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

बरेली में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध, थाना प्रभारी ने निजी अस्पताल में कराया भर्ती

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कोरोना वायरस का संदिग्ध एक व्यक्ति पाया गया. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसएचओ ने व्यक्ति को जांच के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी जांच की जा रही है.

etv bharat
संदिग्ध शख्स.

By

Published : Mar 29, 2020, 10:14 AM IST

बरेली: जिले के थाना भोजीपुरा अंतर्गत आटामांडा में नैनीताल रोड पर स्थित चौधरी ढाबा पर कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्ति मिला. यह व्यक्ति बार-बार छींक और खांस रहा था. जब उससे बातचीत की गई तो उसने बताया कि वह बुखार से पीड़ित है. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. एसएचओ मनोज त्यागी ने मौके पर पहुंचकर मामले की सूचना भोजीपुरा सीएचसी को दी.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी का कहना है कि सीएचसी के कुछ लोग आए और संदिग्ध व्यक्ति से दूर से ही पूछताछ की. इसके बाद बिना किसी परीक्षण किए ही उसे किसी भी प्रकार की समस्या न होने की बात कही और पल्ला झाड़ते हुए चले गए. इसके बाद थाना प्रभारी ने व्यक्ति को प्राइवेट एम्बुलेंस से राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद: लॉकडाउन में गरीबों के लिए मसीहा बने समाजसेवी ताज चौधरी

व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका नाम जितेंद्र सिंह है और वह मादापार नवावास भुज कच्छ गुजरात का निवासी है.उसने बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने के लिए नैनीताल जा रहा था, लेकिन वह बरेली कैसे पहुंचा इसके बारे में वह कुछ बता नहीं सका. इसके बाद पुलिस ने फोन कर उसके परिजनों को सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details