बरेली: जिले के रुहेलखंड विश्वविद्यालय में गुरुवार को एबीवीपी के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं हंगामा कर रहे छात्रों ने यूनिवर्सिटी में रखे गमले तोड़ दिए और छत पर चढ़कर भी हंगामा किया. हंगामा कर रहे एबीवीपी के छात्रों का कहना है कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से बीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. इसमें कई खामियां हैं. इसको लेकर छात्र नेता छात्रों के साथ है और उसी कमियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं.
बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय की तरफ से अभी कुछ दिन पहले बीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था. एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि बीए के जारी परीक्षा परिणाम में काफी गड़बड़ियां हैं. जिन छात्रों ने परीक्षा दी है उन्हें परीक्षा परिणाम में अनुपस्थित दिखाया गया है. जिस परीक्षा में छात्र पास हैं उन्हें फेल कर दिया गया. इस तरह की कई गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए एबीवीपी के छात्र नेताओं ने बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय में गुरुवार को हंगामा करते हुए परीक्षा नियंत्रक का घेराव कर परीक्षा परिणाम में सुधार करने की मांग की.