उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर एबीवीपी छात्रों का हंगामा, तोड़फोड़

बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कुछ दिन पहले बीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि बीए के जारी परीक्षा परिणाम में काफी गड़बड़ियां हैं. परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर एबीवीपी के छात्रों ने विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ कर हंगामा किया.

Etv Bharat
एबीवीपी के छात्रों का हंगामा

By

Published : Sep 9, 2022, 3:21 PM IST

बरेली: जिले के रुहेलखंड विश्वविद्यालय में गुरुवार को एबीवीपी के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं हंगामा कर रहे छात्रों ने यूनिवर्सिटी में रखे गमले तोड़ दिए और छत पर चढ़कर भी हंगामा किया. हंगामा कर रहे एबीवीपी के छात्रों का कहना है कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से बीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. इसमें कई खामियां हैं. इसको लेकर छात्र नेता छात्रों के साथ है और उसी कमियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं.

बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय की तरफ से अभी कुछ दिन पहले बीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था. एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि बीए के जारी परीक्षा परिणाम में काफी गड़बड़ियां हैं. जिन छात्रों ने परीक्षा दी है उन्हें परीक्षा परिणाम में अनुपस्थित दिखाया गया है. जिस परीक्षा में छात्र पास हैं उन्हें फेल कर दिया गया. इस तरह की कई गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए एबीवीपी के छात्र नेताओं ने बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय में गुरुवार को हंगामा करते हुए परीक्षा नियंत्रक का घेराव कर परीक्षा परिणाम में सुधार करने की मांग की.

एबीवीपी संगठन मंत्री अमित भारद्वाज ने दी जानकारी

इसे भी पढे़-सीयूईटी यूजी परिणाम 15 सितंबर तक घोषित होने की उम्मीद

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार काफी देर तक हंगामा कर रहे छात्रों से जब कोई मिलने नहीं आया तो उनका हंगामा उग्र रूप में बदल गया. इसके बाद कैंपस में रखे गमलों को कुछ छात्रों ने तोड़ दिया. इतना ही नहीं हंगामा कर रहे कुछ छात्र विश्वविद्यालय की बिल्डिंग की छत पर चढ़ गए और वहां से जमकर नारेबाजी की.
परीक्षा परिणाम में सुधार की मांग को लेकर छात्रों के किए जा रहे हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने काफी देर तक छात्रों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से गड़बड़ी सुधारने का आश्वासन छात्रों को दिया गया. इसके बाद छात्रों का गुस्सा शांत हुआ.

यह भी पढे़-BAMS की परीक्षा में कॉपी बदलने के मामले में सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details