अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच सदन में हुआ विवाद अमेठी की सड़कों पर आ पहुंचा है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी का विरोध करते हुए शुक्रवार को गौरीगंज मुख्यालय पर मुर्दाबाद के नारे लगाए और बाद में उनका पुतला फूंक कर विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस बल के बीच काफी नोकझोंक हुई. कांग्रेस यूथ के अध्यक्ष शुभम सिंह को पुलिस ने घसीटकर उठा लिया.
कांग्रेस प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी ने प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा की बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने जिस तरीके से सोनिया गांधी का अपमान किया है, यह अपमान पूरे देश और कांग्रेस जनों का अपमान है. हम इसका कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि अमेठी का आंदोलन तो एक नमूना है. अभी पूरे देश में बहुत बड़ा आंदोलन होगा. वे हम लोगों को जेल में भी नहीं रख पाएंगे. यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक स्मृति ईरानी की बर्खास्तगी नहीं होगी. यह अपमान एक शहीद की बहू का अपमान है. यह आंदोलन स्मृति ईरानी के बर्खास्तगी तक जारी रहेगा.