उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को बर्खास्त करो, नहीं तो चलता रहेगा आंदोलन: कांग्रेस

अमेठी में कांग्रेसियों ने स्मृति का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. वे लोग गौरीगंज मुख्यालय पर स्मृति ईरानी मुर्दाबाद के नारे लगाए.

etv bharat
कांग्रेस

By

Published : Jul 29, 2022, 6:22 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 9:08 PM IST

अमेठी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच सदन में हुआ विवाद अमेठी की सड़कों पर आ पहुंचा है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी का विरोध करते हुए शुक्रवार को गौरीगंज मुख्यालय पर मुर्दाबाद के नारे लगाए और बाद में उनका पुतला फूंक कर विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस बल के बीच काफी नोकझोंक हुई. कांग्रेस यूथ के अध्यक्ष शुभम सिंह को पुलिस ने घसीटकर उठा लिया.

कांग्रेस प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी ने प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा की बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने जिस तरीके से सोनिया गांधी का अपमान किया है, यह अपमान पूरे देश और कांग्रेस जनों का अपमान है. हम इसका कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि अमेठी का आंदोलन तो एक नमूना है. अभी पूरे देश में बहुत बड़ा आंदोलन होगा. वे हम लोगों को जेल में भी नहीं रख पाएंगे. यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक स्मृति ईरानी की बर्खास्तगी नहीं होगी. यह अपमान एक शहीद की बहू का अपमान है. यह आंदोलन स्मृति ईरानी के बर्खास्तगी तक जारी रहेगा.

कांग्रेसियों ने स्मृति का पुतला फूंका

इसे भी पढ़ेंःभाजपा के इतिहास में प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा देना केवल सजा, स्वतंत्र देव सिंह के भविष्य पर उठ रहे सवाल

गौरतलब है कि, कांग्रेस नेता अधीर रंजन द्वारा राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी बोलने के मामले में कल सदन में बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी के सांसद अधीर रनंज को लेकर कहा था देश की जनता से माफी मांगे. इसी मामले में सोनिया गांधी और स्मृति के बीच काफी बहस हुई थी, जिस पर आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जनपद मुख्यालय पर जमकर किया विरोध प्रर्दशन और हंगामा किया. वहीं, इस दौरान पुलिस ने कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 29, 2022, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details