उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

अवैध निर्माण हटाने के खिलाफ याचिका, इलाहाबाद HC ने सरकार से 24 घंटे में मांगा जवाब

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को नूपुर शर्मा के बयान को लेकर प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद पंप की पत्नी परवीन फातिमा की याचिका पर राज्य सरकार और प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) से 24 घंटे में जवाबी हलफनामा मांगा.

etv bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट समाचार

By

Published : Jun 29, 2022, 7:59 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को नूपुर शर्मा के बयान को लेकर प्रयागराज हिंसा के मास्टर माइंड जावेद पंप की पत्नी परवीन फातिमा की याचिका पर राज्य सरकार और प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) से 24 घंटे में जवाबी हलफनामा मांगा. इस याचिका पर सुनवाई 30 जून को होगी.

यह आदेश न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्र तथा न्यायमूर्ति सैयद वैज मियां की खंडपीठ ने परवीन फातिमा की याचिका पर दिया. याची का कहना है कि मकान उसके नाम है. उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया किए बिना ही अवैध रूप से मकान ध्वस्त कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- कार्यवाहक प्रधानाचार्य को बर्खास्त करने की मांग पर दायर याचिक को कोर्ट ने किया खारिज

प्रयागराज विकास प्राधिकरण का कहना है कि मकान का अवैध निर्माण किया गया है. नियमानुसार नोटिस जारी कर ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई. इस पर कोर्ट ने विपक्षियों से 24 घंटे में जवाब मांगा. याचिका में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने तथा अवैध ध्वस्तीकरण का मुआवजा दिलाने की मांग की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details