प्रयागराज:कोरोना संकट के कारण लगभग आठ महीने से बंद चल रहा इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय आज यानी 23 नवंबर से छात्रों के लिए खोल दिया गया. विश्विद्यालय खुलने के बाद छात्रों में खुशी का माहौल देखने को मिला. हालांकि, आज पहले दिन काफी कम संख्या में छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अभी प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में पहले दिन पठन-पाठन का कार्य आंशिक रूप से हुआ.
बता दें कि विश्वव्यापी कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू हुआ था. जिसके बाद प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को भी बंद कर दिया गया था. लेकिन, करीब आठ महीने बाद प्रदेश सरकार ने 23 नवंबर यानी आज से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को खोलने का आदेश जारी किया था. इसके बाद इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय आज से एक बार फिर खोल दिया गया. विश्वविद्यालय के खुलने के बाद छात्र अब सीधे गुरुजनों से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. फिलहाल इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा उपलब्ध है. विश्वविद्यालय में अभी सीमित संख्या में ही विभाग खुले हैं. वहीं पूरे कार्यालय नहीं खुले होने के चलते आज विश्वविद्यालय पहुंचे छात्र छात्राओं को फीस जमा करने और अन्य कार्यों के लिए भटकना पड़ा.
कोविड प्रोटोकॉल को लेकर देखने को मिली लापरवाही