अलीगढ़: कर्नाटक के उडुपी में बीते दिनों सरकारी कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित डीएस डिग्री कॉलेज के कुछ छात्रों ने क्लास के अंदर भगवा गमछा पहनने के साथ हिजाब के विरोध में कॉलेज प्रॉक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है.
छात्रों का कहना है कि जो लोग कहते हैं कि हमारी बहन-बेटियां क्या पहनेंगी? इसका निर्णय हम करेंगे. उनको हम खुली चेतावनी देते हैं कि ये देश शरीयत से नहीं संविधान से चलेगा. कहा कि कॉलेज परिसर में छात्राएं हिजाब पहनकर आएंगी, तो हम भगवा पहनकर कॉलेज आएंगे.
छात्रों ने भगवा गमछा पहन कर की क्लास इसे भी पढ़ेंःहिजाब विवाद पर बीजेपी एमएलए के बेटे ने कहा- भारत को सीरिया बनाने की हो रही साजिश...
छात्र नेता पुष्कर शर्मा ने कहा कि हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक ज्ञापन कॉलेज प्रॉक्टर को सौंपा है. विद्यालय शिक्षा का मंदिर है और इसे किसी जाति, विशेष धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए. तालिबानी मानसिकता के लोग जो हिजाब का समर्थन करते हैं, जो इस महाविद्यालय के अंतर्गत उसके दो टुकड़े करना चाहते हैं. जो लोग कहते हैं कि हमारी बहन-बेटियां क्या पहनेंगी इसका निर्णय हम करेंगे. उन लोगों को मैं खुली चेतावनी देता हूं ये देश शरीयत से नहीं, संविधान से चलेगा.
हिजाब मामला: छात्रों ने भगवा गमछा पहन कर की क्लास डीएस कॉलेज प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि एक ज्ञापन विद्यालय के अंतर्गत हिजाब पर प्रतिबंध के संदर्भ में सौंपा गया है. मैं आपको बता रहा हूं इसको बच्चे भी जानते हैं. इस समय कॉलेज में जो स्थिति है यूनिफार्म की, उसे क्लास में पूरे तरीके से लागू कर आया हुआ है. हिजाब किसी भी तरीके का न तो हमने अनुमति दी है न ही देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप