उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

सरकारी कॉलेज में एडमिशन न मिलने पर छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा - Girls created a ruckus for admission

अलीगढ़ के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में प्रवेश न मिलने पर छात्र-छात्राओं और उनेक परिजनों ने स्कूल के बाहर हंगामा किया. अभिभावकों ने सिफारिश पर कॉलेज प्रशासन पर दाखिला देने का आरोप लगाया है.

छात्रों ने किया हंगामा
छात्रों ने किया हंगामा

By

Published : Jul 26, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 5:20 PM IST

अलीगढ़: अतरौली में मंगलवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं और उनेक परिजनों ने कॉलेज के बाहर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि कॉलेज में गरीब छात्राओंं को प्रवेश नहीं दिया जाता है. छात्रों के अभिभावकों ने कहा कि बड़े लोगों की सिफारिश पर कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि एडमिशन से वंचित बच्चों के प्रवेश के लिए उन्होंने शिक्षा का अधिकार कानून के तहत अपनी मांग की है. अभिभावकों का आरोप है कि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अतरौली में छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण प्रधानाचार्य कक्षा 6 में प्रवेश नहीं दे रही हैं. इसकी शिकायत अभिभावकों ने उप जिलाधिकारी अतरौली से की है.

सरकारी कॉलेज में एडमिशन न मिलने पर छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

शिकायत में कहा गया है कि कॉलेज की प्रधानाचार्य कक्षा 6 में गरीब कन्याओं को प्रवेश नहीं दे रहीं हैं. जब गरीब छात्राएं कॉलेज में दाखिला लेने पहुंचती हैं, तो प्रिंसिपल हर बार अगले दिन प्रवेश देने की बात कहकर टाल देतीं हैं. अब प्रिंसिपल कह रहीं हैं कि कक्षा 6 में सभी सीटें पूरी हो चुकी हैं. यह सिलसिला 2 महीने से चल रहा है. इस बात तो लेकर स्थानीय लोग परेशान हैं.

अभिभावकों का कहना है कि गरीबी नहीं होती तो हम अपनी बेटियों को किसी और स्कूल में प्रवेश दिला देते. महंगाई के दौर में हमारे पास अपनी जीविका चलाने का साधन भी नहीं है. बेटियां को प्रवेश कराना भी जरूरी है. प्राइवेट स्कूल में प्रवेश दिलाते हैं, तो वहां फीस और कोर्स दोनों महंगे है, वह बजट से बाहर है. अभिभावकों का कहना है कि वह प्राइवेट स्कूल में अपनी बेटियों को नहीं पढ़ा सकते.

सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के लिए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज शुरू किया है जिससे गरीब व्यक्तियों की बेटियां पढ़ाई से वंचित न रहें. अभिभावकों ने कहा कि हम गरीब लोग हैं हमारे पास किसी नेता की सिफारिश नहीं है, कोई बड़े आदमी से संपर्क नहीं है. इसीलिए राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में हमारी बेटियों को प्रवेश नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़ें:बीएचएमएस के 70% छात्रों के फेल होने पर विश्वविद्यालय में हंगामा

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य माधवी शर्मा ने भी हंगामा कर रहे छात्रों और उनके परिजनों को समझाया कि कॉलेज की सभी कक्षाओं में सीटें फुल हो चुकी हैं. फिर भी कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक छात्राओं को कॉलेज में दाखिला मिले. उन्होंने बताया कि कॉलेज में शिक्षकों की कमी है. इसके चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 26, 2022, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details