उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने थाने में दी तहरीर, कहा दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा

हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव और साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने मौलाना तौकीर रजा के बयान पर छाना गांधी पार्क में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. वहीं, बरेली मेें भी बीजेपी कार्यकार्ताओं ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कर कार्रवाही की मांग की है.

By

Published : Apr 23, 2022, 4:14 PM IST

Updated : Apr 23, 2022, 8:04 PM IST

etv bharat
साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने मुकदमा दर्ज करने के लिए दी तहरीर

अलीगढ़ : मौलाना तौकीर रजा के बयान को लेकर हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव और साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने नाराजगी जाहिर की है. मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया के समक्ष बयान जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 'कोर्ट से हमें इंसाफ की उम्मीद नहीं रही. जिस दिन मुसलमान सड़कों पर आएगा तो किसी के कब्जे में नहीं आएगा. मैं नरेंद्र मोदी सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं'. साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने तौकीर रजा के बयान को लेकर छाना गांधी पार्क में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है.

मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने मुकदमा दर्ज करने के लिए दी तहरीर

हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव और महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा का यह बयान काफी आपत्तिजनक है और पूरे देश की प्रशासनिक और संवैधानिक व्यवस्था को चुनौती देने वाला है. इसमें उन्होंने संविधान के द्वारा स्थापित देश की न्याय व्यवस्था पर अविश्वास प्रकट किया है. यह सीधे तौर पर देश की न्यायपालिका का अपमान है. उन्होंने देश की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है कि मुसलमान सड़कों पर आएगा तो किसी के कब्जे में नहीं आएगा. यह वक्तव्य भारत में विधि द्वारा स्थापित सरकार के प्रति घृणा और वैमनस्यता पैदा कर रहा है.

साध्वी अन्नपूर्णा भारती

यह भी पढ़ें-आगरा के रेलवे स्टेशन से हटेगा 400 साल पुराना मंदिर, रेलवे ने दिया नोटिस

महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा का बयान हिंदू और मुसलमानों के बीच झगड़ा बढ़ाता है, भेदभाव की भावना पैदा करता है. मौलाना तौकीर रजा अक्सर अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहते हैं. महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि मौलाना तौकीर रजा के इस बयान से अलीगढ़ जिले में शांति एवं सौहार्द का वातावरण खराब हो रहा है. उन्होंने थाना गांधी पार्क पहुंचकर मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

साध्वी अन्नपूर्णा भारती ने मुकदमा दर्ज करने के लिए दी तहरीर

महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने कहा, 'आज हम गांधीपार्क थाने पर आए हैं. तौकीर रजा नाम का एक हैं..मैं उसे एक आतंकवादी ही कहूंगी. कल हमने उसका एक वीडियो देखा जिसमें हमारे प्रधानमंत्री जी को चेतावनी दे रहा है. जनवरी में भी उसने एक कार्यक्रम किया था जिसमें 20 हजार लोगों को इकट्ठा कर उसने ये बोला था कि हिंदुओं को छुपने की जगह नहीं मिलेगी, अगर उसने अपने मुसलमान युवकों को छोड़ दिया तो'.

उन्होंने कहा, 'कल फिर उसने दिल्ली के केस को लेकर कानून व्यवस्था पर जो अविश्वास जताया है, हमारे संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं और हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को जिस तरीके से चेतावनी दी है, बंटवारे की बात की है, ऐसे में उसके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए. उसके खिलाफ हम यहां पर तहरीर देने आए हैं'.

उन्होंने कहा, 'ऐसे ही लोग देश में माहौल खराब कर रहे हैं. ये लोग चाहते हैं देश में दंगा होना चाहिए. तौकीर रजा के खिलाफ मुकदमा लिखवाने के लिए यहां पर आए हैं. लेकिन मैं ये बता देना चाहती हूं कि अगर 10 दिन के अंदर तौकीर रजा पर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई और उसको जेल में नहीं डाला जाता है. उस पर देशद्रोह का मुकदमा कायम नहीं होता है. तो हम सब लोग बरेली जाकर के अनशन करेंगे'.

वहीं, बरेली में आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा के गुरुवार को दिए गए विवादित बयान के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ बरेली की कोतवाली में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. आरोप लगाया कि मौलाना तौकीर रजा ने प्रेस वार्ता में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धृतराष्ट्र बताते हुए देश में महाभारत न हो जाए जैसा भड़काऊ बयान दिया था. पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 23, 2022, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details