अलीगढ़: सुलतानपुर से सपा विधायक अबरार अहमद की विवादित टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय महासभा के लोगों ने अलीगढ़ में जमकर प्रदर्शन किया. अखिल भारत क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने विधायक अबरार अहमद की फोटो पर कालिख पोती और उनका पुतला जलाकर विरोध जताया. इस दौरान क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने सपा विधायक अबरार अहमद को मानसिक रोगी बताया और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से इसौली विधायक अबरार अहमद को तत्काल समाजवादी पार्टी से निष्कासित करने की मांग की.
क्षत्रिय महासभा ने दी अखिलेश यादव को चेतावनी, कहा- सपा MLA अबरार अहमद पर तुरंत करें निष्कासित
अलीगढ़ में सुल्तानपुर के सपा विधायक अबरार अहमद की विवादित टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय महासभा (Kshatriya Mahasabha) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने इसौली विधायक अबरार अहमद को तत्काल समाजवादी पार्टी से निष्कासित करने की मांग की.
अखिल भारत क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि सुलतानपुर के इसौली से विधायक अबरार अहमद ने कहा था कि क्षत्रिय और ब्राह्मण चोर हैं. इसके विरोध में उनकी फोटो के मुंह पर कालिख पोत कर पुतला दहन किया गया. अगर विधायक इस तरह का बयान दे रहे हैं तो वह मानसिक रोगी हैं.
उन्होंने कहा कि सपा विधायक को अपना इलाज कराना चाहिए. क्षत्रिय महासभा ने समाजवादी पार्टी से मांग की है कि अबरार अहमद को पार्टी से निष्कासित किया जाए. वहीं उन्होंने योगी सरकार से मांग की है कि अबरार अहमद की विधानसभा की सदस्यता से निलंबित की जाए. अगर ऐसा नहीं किया जाता तो क्षत्रिय महासभा पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी और 2022 के चुनाव में इसका अंजाम समाजवादी पार्टी को भुगतना पड़ेगा.