उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

Taekwondo Championship: आज ताजनगरी में 350 पदकों के लिए रिंग में उतरे 450 खिलाड़ी

आगरा के इंटरनेशनल स्कूल (टीसा) में ताज ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप की आज शुरुआत हुई. देशभर से 450 खिलाड़ी रिंग में उतरे हैं. यह चैंपियनशिप 24 से 26 जून तक चलेगी.

etv bharat
नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप

By

Published : Jun 24, 2022, 6:58 PM IST

आगरा:ताजनगरी में शुक्रवार दोपहर ताज ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. चैंपियनशिप में देशभर के 450 ताइक्वांडो खिलाड़ी चार वर्ग में 350 पदकों के लिए रिंग में उतरे हैं. चैंपियनशिप के मुकाबले इंटरनेशनल स्कूल (टीसा) में हो रहे हैं. इस चैंपियनशिप में यूपी के साथ उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उड़ीसा, सर्विसेज, सेना के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.

जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने बताया कि, तीन दिवसीय चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया है. यह चैंपियनशिप 24 से 26 जून तक चलेगी. जिसमें हर दिन 50 मुकाबले होंगे. चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे होगा. मगर, शुक्रवार दोपहर में ही अलग-अलग वर्ग के मुकाबले शुरू हो गए हैं.

ताज ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप की शुरुआत
चैंपियनशिप आयोजन अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि ताज ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्ग में मुकाबले हो रहे हैं. चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं. खिलाड़ियों के लिए टीसा कैंपस में ही रहने की व्यवस्था है.

यह भी पढ़ें:बलरामपुर: राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया दम

सुबह आ गए अधिकतर खिलाड़ी:कोरोना की वजह से दो साल से ताइक्वांडो की कोई बड़ी चैंपियनशिप नहीं हुई थी. अब इसका आयोजन हो रहा है. जिसमें अब खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details