आगरा:ताजनगरी में शुक्रवार दोपहर ताज ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. चैंपियनशिप में देशभर के 450 ताइक्वांडो खिलाड़ी चार वर्ग में 350 पदकों के लिए रिंग में उतरे हैं. चैंपियनशिप के मुकाबले इंटरनेशनल स्कूल (टीसा) में हो रहे हैं. इस चैंपियनशिप में यूपी के साथ उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उड़ीसा, सर्विसेज, सेना के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.
जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने बताया कि, तीन दिवसीय चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया है. यह चैंपियनशिप 24 से 26 जून तक चलेगी. जिसमें हर दिन 50 मुकाबले होंगे. चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे होगा. मगर, शुक्रवार दोपहर में ही अलग-अलग वर्ग के मुकाबले शुरू हो गए हैं.