उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / city

पहले किया छोटे भाई का मर्डर, फिर खुद को गोली से उड़ाया - गांव हिम्मतपुर

फिरोजाबाद में दो भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली.

firozabad murder
firozabad murder

By

Published : Jul 13, 2021, 11:55 AM IST

फिरोजाबाद: जिले में दो भाइयों के बीच हुए विवाद में एक भाई से दूसरे को गोली मारकर मौत घाट उतार दिया. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. परिवार के लोग उसको घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.

फिरोजाबाद में रुपयों को लेकर विवाद में हत्या

पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर में धनीराम के बेटों प्रेम चंद्र और प्रेम शंकर के बीच किसी बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. मंगलवार की रात में इसी बात को लेकर दोनों आमने-सामने आ गए. रिश्तेदार तनु सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों ने एक दूसरे पर फायरिंग की. फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंचे तो पाया कि छोटे भाई की मौत हो गयी थी. वो घायल प्रेम शंकर को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौका-ए-वारदात पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- ड्रोन कैसे करता है काम, ड्रोन मैन से जानिए

वहीं सीओ टूण्डला अभिषेक श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से कहा कि प्रेम शंकर बड़ा भाई था और प्रेम चंद्र छोटा था. दोनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. इनके बीच रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद बढ़ने पर बड़े भाई ने छोटे भाई की पहले हत्या की. इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इस मामले में हर पहलू से तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details